चूर हुआ चीन का गुरूर, बातचीत करने को विवश चीनी सरकार

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद बहुत बढ़ गया है और भारतीय सैनिक लगातार चीन की हेकड़ी का करारा जवाब दे रहे हैं, इससे चीन (China)  का घमंड चकनाचूर हो गया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 1, 2020, 10:24 AM IST
    • चीन ने की थी घुसपैठ की कोशिश
    • टूट गया चीन का अहंकार
चूर हुआ चीन का गुरूर, बातचीत करने को विवश चीनी सरकार

नई दिल्ली: चीन के कायर सैनिक LAC पर धोखा करके घुसपैठ करने की साजिश तो करते हैं लेकिन भारत के सजग और सतर्क प्रहरियों के आगे वे बेदम हो जाते हैं. खबर आई है कि 29 और 30 अगस्त को चीन (China) ने भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की लेकिन उसे खदेड़ दिया गया. अब चीन का गुरूर और अहंकार टूट गया है. चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स (Global Times) से चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन और भारत के बीच सीमा का अभी तक सीमांकन नहीं किया गया है. हम भारत के साथ बातचीत करके सभी विवाद सुलझाना चाहते हैं.

टूट गया चीन का अहंकार

गलवान घाटी में चीन को भारतीय सेना ने कड़ा सबक सिखाया था. सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में चीन के 40 से अधिक सैनिक मारे गए थे जिसका सबूत भी अब आ चुका है. चीनी सीमा में सैनिकों की कुछ कब्र मिली हैं जो हाल ही में बनाई गई हैं. ये कब्रें चीन की हार का प्रमाण हैं.

क्लिक करें- उत्तरप्रदेश: आगरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पुलिस ने दबोचे हत्यारे

बातचीत करने का हाथ बढ़ाया

ग्लोबल टाइम्स (Global Times) से चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन और भारत के बीच सीमा का अभी तक सीमांकन नहीं किया गया है, इसलिए समस्याएं हैं. चीन अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को मजबूती से बनाए रखेगा, और भारतीय पक्ष के साथ बातचीत के माध्यम से सभी प्रकार के मुद्दों का हल निकालने के लिए तैयार है.

क्लिक करें- भारत रत्न प्रणब मुखर्जी: आवास पर होंगे पार्थिव शरीर के दर्शन, 2 बजे अंतिम संस्कार

चीन ने की थी घुसपैठ की कोशिश

आपको बता दें कि 29 और 30 अगस्त की रात लद्दाख में करीब दो सौ चीनी सैनिक भारत की सरजमीं पर घुसपैठ का इरादा करके बढ़े चले आ रहे थे, लेकिन हिंदुस्तान के जांबाजों ने उन्हें खदेड़ दिया. लद्दाख में दोनों देशों के बीच ताजा झडप पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर स्थित एक चोटी को लेकर हुई. वो चोटी LAC के इस तरफ यानी भारतीय सीमा में है.

ट्रेंडिंग न्यूज़