नई दिल्ली: Akasa Air: आकासा एयर ने रविवार यानी 7 अगस्त से अपनी पहली कमर्शियल फ्लाइट शुरू कर दी है. इस फ्लाइट ने मुंबई से अहमदाबाद के बीच उड़ान भरी है. इस एयर लाइंस के मालिक जाने माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला हैं. वहीं विनय दुबे इस कंपनी के सीईओ हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लाइट ने सुबह 10.05 पर पहली फ्लाइट भरी और विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे हरी झंडी दिखाई है. 


इन शहरों में चलेगी फ्लाइट
आकासा की फ्लाइट 13 अगस्त से बेंगलुरु कोचि, 19 अगस्त से मुंबई-बेंगलुरु और 15 सितंबर से चेन्नई-मुंबई के बीच उड़ान भरने लगेगी. इस एयरलाइंस में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की है. इसके बाद इसमें विनय दुबे की ज्यादा हिस्सेदारी है. आकासा एयर को 7 जुलाई को विमानन नियामक डीजीसीए से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट था. सबसे खासबात है कि इस एयरलाइंस का किराया कम होगा. टिकट करीब करीब ट्रेन के फर्स्ट एसी के बराबर की कीमत के होंगे.


खास बातें
72 विमानों का ऑर्डर दिया है आकासा ने
मार्च 2023 तक 18 विमान आ जाएंगे
अगले चार साल में बाकी विमान आएंगे
सीटों की एक ही श्रेणि होगी और बिजनेस क्लास नहीं होगा
यह एक बजट एयरलाइंस है
मुंबई और अहमदाबाद का किराया 3948 रुपये होगा


ये भी पढ़िए- AzadiSAT: 75 स्कूलों की 750 छात्राओं ने मिलकर तैयार किया 'आजादीसैट', इसरो आज करेगा लांच 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.