गरजे अमित शाह, बोले-2017 से पहले लगता ही नहीं था कि यूपी बुद्ध और शिव की धरती है

गृह मंत्री ने कहा कि बीते 5 सालों में जो लोग घर पहुंच गए थे, वे नए कपड़े पहनकर आ गए हैं कि हमारी सरकार बनेगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 29, 2021, 04:51 PM IST
  • शाह ने 90 % वादे पूरे करने की बात कही
  • बोले- दो महीने में बाकी काम भी पूरे हो जाएंगे
गरजे अमित शाह, बोले-2017 से पहले लगता ही नहीं था कि यूपी बुद्ध और शिव की धरती है

लखनऊ: गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लखनऊ में मेरा परिवार-भाजपा परिवार सदस्यता अभियान की शुरुआत की और इसके साथ ही यूपी के चुनावी मिशन का आगाज कर दिया. 

इस मौके पर अमित शाह विपक्षियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में जो लोग घर पहुंच गए थे, वे नए कपड़े पहनकर आ गए हैं कि हमारी सरकार बनेगी. 

अखिलेश पर कई वार किए
अखिलेश यादव पर सीधा वार करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह प्रदेश महात्मा बुद्ध की कर्मभूमि है. भगवान शिव की धरती काशी है. लेकिन कई सालों से लोगों को यह अहसास नहीं होता था. मुगलों के शासन से लेकर 2017 तक ऐसा महसूस नहीं होता था. 

गृह मंत्री ने कहा कि 2017 में जब भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार आई तो उसने उत्तर प्रदेश को उसकी पहचान वापस दिलाई.

'हमने राम मंदिर बनाया और 370 हटाया'
अमित शाह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए आगे कहा, आप कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. बताना चाहता हूं कि राम मंदिर की नींव भी रख दी गई है और आप 5,000 रुपया भी देने से चूक गए. 

गृह मंत्री ने कहा कि परिवारवादी पार्टी और भाजपा में यही फर्क है. हमारा वादा था कि हम कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाएंगे. अब जाकर हमने इस वादे को पूरा किया है.

ये भी पढ़िए- UP: बच्चे की हरकत से प्रिंसिपल आगबबूला, पैर पकड़कर बिल्डिंग से नीचे लटका दिया

'सिर्फ भाजपा में विकास का माद्दा'
गृह मंत्री ने कहा कि सपा और बसपा पारीवारिक पार्टियां हैं, सिर्फ भाजपा ही यूपी के 22 करोड़ लोगों का विकास करने का माद्दा रखती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली पार्टियों इतने गड्ढे छोड़ दिए कि इन्हें भरना किसी के बस की नहीं थी, लेकिन भाजपा ने दिखाया कि ये कैसे होता है.

'90 फीसद वादा पूरा कर दिया'
शाह ने कहा कि भाजपा जनता की इच्छा से ही घोषणा पत्र तैयार करती है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार ने 90 फीसदी वादों को पूरा कर दिया है. 

यही नहीं मंच से ही अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ से कहा कि अभी दो महीने बाकी हैं और आप इसे 100 फीसदी तक ले जाइए. भाजपा का यह सदस्यता अभियान नवंबर और दिसंबर महीने में चलेगा.

बाहुबली मुक्त प्रदेश
शाह ने कहा कि आज किसी की हिम्मत नहीं है पलायन कराने की. पहले हर जिले में दो-तीन बाहुबली थे लेकिन आज दूरबीन लेकर भी देखता हूं तो कोई बाहुबली नजर नहीं आता. 

आज 16 साल की बच्ची भी गहने लादकर रात 12 बजे भी स्कूटी पर निकल सकती है.

गिनाए विकास के काम
गृहमंत्री ने कहा कि  मोदी जी ने प्रदेश के हर घर में बिजली पहुंचाई. हमने 11 करोड़ घरों में गैस पहुंचाया. 2017 में जब यूपी हमें मिला था तो इसकी अर्थव्यवस्था सातवें नंबर पर थी लेकिन अब ये दूसरे नंबर है. 

उन्होंने कहा. 2022 से पहले यूपी में 40 मेडिकल कॉलेज होंगे. हवाई अड्डे चार थे अब नौ बन गए हैं. एक्सप्रेसवे भी बने. 400 ऑक्सीजन प्लांट लगने वाले हैं 193 लग चुके हैं.

ये भी पढिए- नहीं रहे साउथ एक्टर पुनीत राजकुमार, 46 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़