जम्मू कश्मीर में लगातार तीसरे दिन दिखा ड्रोन, एयरबेस हमले का जांच NIA को सौंपी गई
इस हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसिया पूरी तरह से एक्टिव हो गई हैं. एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों में तीसरी बार है जब ड्रोन की हरकत सामने आई है. जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हुए हमले के बाद रविवार की रात को भी दो ड्रोन दिखे थे, जिसके बाद सेना ने फायरिंग की तो वो गायब हो गए. इसी बीच सोमवार की रात को भी सुंजवान मिलिट्री एरिया में संदिग्ध ड्रोन देखे गए. उधर, एयरबेस पर हुए हमले की जांच अब गृह मंत्रालय ने एनाईए को सौंप दी है.
ऊंचाई पर उड़ रहा था ड्रोन
जानकारी के मुताबिक सुंजवान मिलिट्री ब्रिगेड पर दिखे ड्रोन काफी ऊंचाई पर उड़ रहा था. एक सफेद रंग की रोशनी नजर आ रही थी, जो लगातार आगे बढ़ रही थी. सेना की ओर से इस पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है. वहीं सूत्रों के मुताबिक इस पर कोई फायरिंग नहीं की गई. थोड़ी देर चक्कर लगाने के बाद यह ड्रोन वापस चला गया.
एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले की जांच एनआईए को
गृह मंत्रालय ने एनआईए को एयरबेस पर हुए हमले की जांच सौंप दी है. एनआईए ने जांच शुरू भी कर दी है और जम्मू कश्मीर पुलिस से इस केस में अभी तक हुई जांच के सभी दस्तावेज तलब किए हैं. एनआईए बहुत जल्द मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाएगी. बता दें कि इस ड्रोन हमले में दो जवानों के घायल होने की खबर है और एक दीवार ढह गई थी.
ये भी पढ़ेंः कश्मीर, लद्दाख को अलग देश बताना Twitter को पड़ा भारी, एमडी के खिलाफ यूपी में FIR
ड्रोन के जरिए एयरबेस के भीतर दो IED गिराए गए थे. नुकसान ज्यादा नहीं हुआ. यह अपनी तरह का पहला हमला था. दोनों धमाके शनिवार रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुए. ब्लास्ट इंडियन एयरक्राफ्ट्स के करीब ही हुआ था. यह जगह इंटरनेशनल बॉर्डर से 14 किलोमीटर की दूरी पर है.
ये भी पढ़ेंः कितना खतरनाक है कोरोना का 'डेल्टा प्लस' वेरिएंट? पूरी दुनिया को फिर सता रहा है खौफ
इस हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसिया पूरी तरह से एक्टिव हो गई हैं. एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त कर दिया गया है.बता दें कि पाकिस्तान की ओर से लगातार कई सालों से सीमा पार से हथियार और नशे की सप्लाई के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता रहा है. इस वक्त पाकिस्तान जानता है कि एलओसी पर भारतीय सेना ने बेहद मुस्तैदी से तैनाती की हुई है. पूरी एलओसी की मजबूत तारबंदी की गयी है, इसके साथ ही चप्पे चप्पे पर सैनिक और अधिकारी भी मौजूद हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.