कश्मीर, लद्दाख को अलग देश बताना Twitter को पड़ा भारी, एमडी के खिलाफ यूपी में FIR

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश बताने वाले नक्शे को लेकर निशाने पर आने के बाद सोमवार देर रात ट्विटर ने अपनी गलती सुधार ली.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 29, 2021, 10:38 AM IST
  • कई बार भारत के मानचित्र से छेड़छाड कर चुका है ट्विटर
  • नए आइटी नियमों पर भी सरकार से तनातनी जारी
कश्मीर, लद्दाख को अलग देश बताना Twitter को पड़ा भारी, एमडी के खिलाफ यूपी में FIR

नई दिल्लीः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश बताने वाले नक्शे को लेकर निशाने पर आने के बाद सोमवार देर रात ट्विटर ने अपनी गलती सुधार ली. लेकिन गलत नक्शा दिखाने को लेकर ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी पर केस दर्ज किया गया है. यह केस उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता की शिकायत पर दर्ज किया गया है.

दिखाया था भारत का गलत नक्शा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा दिखाने को लेकर ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी पर भारतीय दंड संहिता की  धारा 505 (2) और आईटी ऐक्ट की धारा 74 के तहत केस दर्ज किया गया है. सोमवार शाम को यह मामला सामने आने के बाद सरकार की ओर से भी संकेत दिया गया था कि सोशल मीडिया कंपनी को इसका खामियाजा भुगतना होगा. कुछ ही घंटों के भीतर ट्विटर ने वेबसाइट के कैरियर सेक्शन में दिख रहे ग्लोबल नक्शे को पूरी तरह हटा लिया.

सोशल मीडिया पर लोगों ने निकाला था गुस्सा
नए आईटी नियमों को लेकर भारत सरकार के साथ जारी गतिरोध के बीच ट्विटर की वेबसाइट भारत का गलत नक्शा दिखाया गया था.

इसे लेकर देशवासियों ने कड़ा विरोध जताया है और माइक्रोब्लॉगिंग मंच के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. यह पहला मौका नहीं है जब ट्विटर ने भारत के नक्शे को गलत तरीके से पेश किया है. इससे पहले उसने लेह को चीन का हिस्सा दिखाया था. लेकिन हर बार ट्विटर सफाई देकर और माफी मांग कर बच निकलता है.

 

ये भी पढ़ेंःकश्मीर में हुई मुठभेड़ में लश्कर का कमांडर अबरार और एक पाकिस्तानी आतंकी ढेर

बजरंग दल के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक प्रवीण भाटी ने शिकायत में कहा कि विश्व के मानचित्र में लद्दाख, जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया। यह कोई संयोग की बात नहीं है. इस कदम से मेरे सहित सभी भारतीयों की भावनाएं आहत हुई हैं.’’
‘पीटीआई’ ने जिस प्राथमिकी को देखा, उसमें ‘ट्विटर इंडिया’ के प्रबंधक निदेशक मनीष माहेश्वरी और ‘न्यूज पार्टनरशिप’ प्रमुख अमृता त्रिपाठी का नाम बतौर आरोपी दिया गया है. इनके खिलाफ भादंस की धारा 502(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 74 (गलत उद्देश्य के लिए प्रकाशन) के तहत भी आरोप लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः कितना खतरनाक है कोरोना का 'डेल्टा प्लस' वेरिएंट? पूरी दुनिया को फिर सता रहा है खौफ

इससे पहले गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट और दाढ़ी काटे जाने के वायरल वीडियो को लेकर भी ट्विटर इंडिया पर केस दर्ज किया गया था. इसको लेकर भी मनीष माहेश्वरी को पुलिस कई बार तलब कर चुकी है. वहीं, नए आईटी नियमों को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच खींचतान चल रही है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़