नई दिल्ली. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आप सांसद संजय सिंह के आवास पर उनके परिवार से मुलाकात की है. मान ने कहा कि सिंह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बोलने की हिम्मत है. संजय सिंह 10 अक्टूबर तक रिमांड पर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही नारा है 'एक देश, एक मित्र'.मान ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन जगहों पर नहीं जाता, जहां उसे जाना चाहिए. एजेंसी ने लगभग 3,000 छापे मारे हैं, लेकिन इन छापों का 1 फीसदी भी नतीजा नहीं निकला है.


विपक्ष को डराने के लिए छापेमारी
मान ने यह भी कहा कि ईडी विपक्ष को डराने के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन हम इन छापों से डरने वाले नहीं हैं. ईडी के अधिकारियों ने संजय सिंह को उनके दिल्ली आवास पर दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में एक दिन की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.


यह भी पढ़िएः Delhi में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज, इस राज्य के 80 Candidates पर लग सकती है मुहर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.