पटना. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि कांग्रेस लालू प्रसाद यादव के दबाव में महिला आरक्षण बिल नहीं पास करा पाई. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की 'ब्लैकमेलिंग' के आगे घुटने टेकने के कारण कांग्रेस 10 साल सत्ता में रहने के बाद भी महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों से पारित नहीं करा सकी.
सपा और आरजेडी का जिक्र
सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस आज भी आरजेडी, समाजवादी पार्टी जैसी पार्टियों के साथ जिन्होंने इस बिल को लेकर 'तरह-तरह नौटंकी' की थी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 'नारी शक्ति वंदन विधेयक' (आरक्षण बिल) लोकसभा में पेश करने का साहस दिखाया, तब वही पुराने कुतर्क दोहराना दुर्भाग्यपूर्ण है.
· कांग्रेस लालू प्रसाद के दबाव में नहीं पास करा पायी थी महिला बिल
· बिहार में राजद ने पंचायतों में आरक्षण दिये बिना कराये थे चुनाव
· नारी शक्ति वंदन विधेयक पीएम मोदी के राजनीतिक साहस का फल
· महिला सशक्तीकरण के लिए केंद्र ने लागू कीं कई योजनाएँपटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं…
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 20, 2023
लालू यादव पर लगाए तीखे आरोप
मोदी ने महिलाओं और लड़कियों से संबंधित बीजेपी की योजनाएं गिनाते हुए कहा-दूसरी तरफ महिला आरक्षण विरोधी लालू प्रसाद हैं, जिनके 15 साल के शासन में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े और बिना कोई आरक्षण दिए 2003 में पंचायत चुनाव करा लिए गए थे. जब 2005 में भाजपा की साझेदारी वाली एनडीए सरकार बनी, तभी बिहार के पंचायत चुनाव में पिछड़े-अति पिछड़े वर्ग के साथ महिलाओं को भी आरक्षण मिला.
ये भी पढ़ें- PAN Card: 10 मिनट में मिल जाएगा e-PAN कार्ड, ये है आसान प्रोसेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.