नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस के बाद अब पीला फंगस भी आ गया है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस के बाद पीला फंगस का मामला आया है.


सबसे ज्यादा घातक है पीला फंगस


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा दावा किया जा रहा है कि गाजियाबाद में पीला फंगस का एक केस मिला है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि Yellow Fungus इन दोनों ब्लैक फंगर और व्हाइट फंगस से ज्यादा खतरनाक है


हर्ष ईएनटी अस्पताल के डॉक्टर बृजपाल त्यागी ने दावा किया है कि पीला फंगस का एक केस सामने आया है. जिसका पहला मरीज हर्ष ईएन टी अस्पताल में मिला है, इस मरीज के अंदर तीनों लक्षण पाए गए हैं.


डॉक्टर बृजपाल त्यागी ने बताया मेरे अस्पताल में मरीज के अंदर पीले फंगस का लक्षण मिला है. मैंने अपनी केस स्टडी में ऐसे लक्षण का मरीज नहीं देखा है. इसमें अंदर सांस लेना परेशानी नजर आ रही थी. दूरबीन के माध्यम से मैंने देखा और मुझे इसके अंदर यह लक्षण नजर आए.


उन्होंने ये भी बताया कि यह जो पीला फंगस है इसका ज्यादा इलाज पढ़ाई में नहीं है, लेकिन जो ब्लैक फंगस में इंजेक्शन एंफोटरइसिन बी इस्तेमाल होता है, वो इसमें कारगार है. यह पीला फंगस ज्यादा खतरनाक है, यह घाव को भरने नहीं देता है. इसमें साथ डोज देनी होती है.


ब्लैक फंगस ने हर किसी को डराया


आपको बता दें, लखनऊ में बीते 24 घंटे में ब्लैक फंगस से 13 लोगों की मौत हो गई है. तो वही मेरठ जिले में ब्लैक फंगस के 86 मामले अबतक सामने आये हैं. ब्लैक फंगस से पीड़ित 6 लोगों ने दम तोड़ दिया है.


मेरठ के सीएमओ अखिलेश मोहन ने जानकारी दी और कहा कि स्टीरॉयड बिना डॉक्टर की सलाह के ना ले, मास्क रोज बदले, जो लोग मास्क धोकर पहनते है उसे धूप में सुखाए. घीला मास्क बिल्कुल भी ना पहने.


इसे भी पढ़ें- ब्लैक फंगस बन गया महामारी? एक्सपर्ट से जानिए इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें


तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 'ब्लैक फंगस के लिए हमने अपने सेंटर बना दिए हैं पर दवाई नहीं है. जब तक इंजेक्शन नहीं होगा कैसे इलाज होगा. केंद्र के पास जो दवाई है उसे राज्यों को दे रहे हैं. हमें प्रोडक्शन बढ़ाना होगा. दिल्ली में ब्लैक फंगस के लगभग 500 मरीज हैं.'


इसे भी पढ़ें- अक्टूबर तक आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, विशेषज्ञों की कमेटी ने किया आगाह


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.