रेमडेसिविर की हो रही ब्लैक मार्केटिंग, जानिए किस कंपनी की रेमडेसिविर है सबसे सस्ती
कोरोना के इलाज में काम आने वाली रेमडेसिविर दवा की बाजार में कमी होने के कारण इसकी ब्लैक मार्केटिंग बढ़ गई है. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस दवा के दाम घटाएं हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बहुत तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना के गंभीर इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा रेमडेसिविर की देश में भारी कमी देखी जा रही है.
भारत में इस दवा को सात कंपनियां बना रही हैं. अभी तक देश में यह दवा 2,800 से 5,400 रुपये प्रति इंजेक्शन के मूल्य पर बिक रही थी. सरकार एक हस्तक्षेप के बाद अब इस दवा की कीमत 899 से 3490 रुपये प्रति इंजेक्शन के बीच कर दी गई है.
राष्ट्रीय औषध मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) ने शनी वार को एक बयान जारी करते हुए बताया कि सरकार ने देश में रेमडेसिविर का उत्पादन करने वाली सभी दवा कंपनियों से अनुरोध किया है कि वे रेमडेसिविर के दाम कम कर दें, ताकि लोगों को यह आसानी से उपलब्ध हो सकें.
दवा कंपनियों ने सरकार के इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए स्वेच्छा से ही रेमडेसिविर के दाम कर दिए हैं.
यह भी पढ़िए: EPFO: पैसों की है जरूरत, तो PF खाते से ऐसे निकाल सकते हैं पैसे
जानिए कहां मिल रही सबसे सस्ती रेमडेसिविर
कंपनी | रेमडेसिविर का ब्रांडनेम | पुराने दाम | नया दाम |
कैडिला हेल्थकेयर | रेमडेक | 2800 | 899 |
बायोकान बायोलाजिक्स इंडिया | रेमविन | 3950 | 2450 |
डॉ. रेड्डी लैब | रेडेक्स | 5400 | 2700 |
सिप्ला | सिपरेमी | 4000 | 3000 |
माइलन फार्मास्युटिकल | डेसरेम | 4800 | 3400 |
जुबिलेंट जेनेरिक्स | जुबी-आर | 4700 | 3400 |
हेटेरो हेल्थकेयर | कोविफार | 5400 | 3490 |
इन आंकड़ों के अनुसार, अब कैडिला हेल्थकेयर द्वारा बनाई जा रही रेमडेसिविर इंजेक्शन रेमडेक की कीमत सबसे कम 899 रुपये होगी.
इसके अलावा रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली कंपनी डॉ रेड्डी ने भी दवा का दाम 5,400 से घटाकर 2,700 रुपये करने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़िए: कोरोना का आयुर्वेदिक उपाय: संक्रमण से बचने के लिए ऐसे बढ़ाएं इम्यूनिटी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.