नई दिल्ली: सिटीजनशीप अमेंडमेंट बिल पर मच रहे बवाल से देश का आंतरिक माहौल काफी बिगड़ चुका है. सार्वजनिक संपत्तियों का और जानमाल को भी खतरे की आग में झोंक दिया गया है. इसी बीच प्रदर्शनकारियों के रवैये से काफी गुस्साए भाजपा के केंद्रीयमंत्री ने एक विवादास्पद बयान दे डाला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे के केंद्रीय राज्यमंत्री सुरेश अंगाड़ी से जब नागरिकता संशोधन  कानून पर हो रहे हिंसक प्रदर्शन  के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि जो भी प्रदर्शनकारी रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हुए दिखे, उसे सीधे गोली मार दिया जाए. 


कहा- मंत्री होने के नाते दे रहा हूं आदेश



केंद्रीय रेलवे राज्यमंत्री सुरेश अंगाड़ी ने कहा कि एक मंत्री होने के नाते मैं पुलिस को यह आदेश देता हूं. मंत्री जी ने कहा कि मैं यह रेलवे के सभी अधिकारियों और सुरक्षाबलों को कह रहा हूं. मौके पर ही वैसे लोगों को गोली मार दी जाए. ऐसा लग रहा है जैसे मंत्री जी ने भावनाओं में बहकर यह बयान दे दिया हो. मंत्री जी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी लगातार आलोचना की जा रही है. 


सार्वजनिक संपत्तियों के अलावा जानमाल का भी हो रहा नुकसान


दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जो हिंसक प्रदर्शन किया जा रहा है, उनमें हिंसक और अराजक तत्वों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है. सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के नाम पर हर तरफ बसें, जीप, टोल प्लाजा पर खड़ी गाड़ियों को यहां तक की रेल गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है.


इसी से परेशान मंत्रीजी यह भूल गए कि इस प्रदर्शन से सिर्फ प्रॉपर्टी का नुकसान ही नहीं लोगों की समाजिक चेतना का भी नुकसान हो रहा है और जानमाल का भी.