श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आतंकियों ने तलाशी दल पर की अंधाधुंध गोलीबारी


पुलिस ने कहा कि कुलगाम के गांव रेडवानी क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में विशेष इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, सेना की पहली राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और सीआरपीएफ की 18 बटालियन द्वारा एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था.


पुलिस ने कहा, "तलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला, उन्हें आत्मसमर्पण करने का बार-बार मौका दिया गया, हालांकि उन्होंने संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई."


मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए


इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव मुठभेड़ स्थल से निकाले जा चुके हैं.


उनकी पहचान कुज्जर फ्रिसाल निवासी अमीर बशीर डार और कुलगाम के सुरसानो हातीपोरा निवासी आदिल यूसुफ शान के रूप में हुई है.


पुलिस ने कहा, "पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारे गए दोनों आतंकवादियों को आतंकवादियों की श्रेणी में रखा गया था और वे प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर (टीआरएफ) से जुड़े थे. वे सुरक्षा बलों पर हमले और नागरिकों पर अत्याचार सहित कई आतंकी अपराध के मामलों में शामिल समूहों का भी हिस्सा थे."


उनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन, सात पिस्टल राउंड और एक ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़िए: बीते 6 सालों से नहीं कम हुए घरेलू हिंसा के मामले, NCRB की रिपोर्ट में हुआ खुलासा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.