CM केजरीवाल ने दिल्ली बजट की प्रगति की समीक्षा की, पांच साल में 20 लाख नौकरी देने का लक्ष्य रखा

CM केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में पेश बजट की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों को नौकरी देने के लक्ष्य पर काम शुरू करने को कहा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 8, 2022, 03:58 PM IST
  • CM केजरीवाल ने की बजट की समीक्षा
  • नौकरी देने के लक्ष्य पर शुरू किया काम
CM केजरीवाल ने दिल्ली बजट की प्रगति की समीक्षा की, पांच साल में 20 लाख नौकरी देने का लक्ष्य रखा

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में पेश बजट की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अगले पांच साल में 20 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य तय किया. सीएम केजरीवाल ने इस बैठक के दौरान नौकरियां मुहैया कराने के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने को लेकर बातचीत की. 

बैठक को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ''रोजगार बजट की समीक्षा के दौरान आज माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह आज पूरा देश शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली-पानी को लेकर दिल्ली की तरफ देखता है. ठीक ऐसे ही हम रोजगार का समाधान भी देंगे.''

CM केजरीवाल का ट्वीट

बैठक के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के बजट में हमने अगले पांच साल में 20 लाख नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य रखा है. ऐसा काम देश में पहली बार हो रहा है. आज सभी विभागों की बैठक ली. हर विभाग के लिये लक्ष्य और समय-सीमा निर्धारित की गई. सभी खूब उत्साहित हैं. मुझे विश्वास है कि हम अपना लक्ष्य जरूर पूरा करेंगे.''

बैठक में मनीष सिसोदिया हुए शामिल

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में अगले पांच साल में 20 लाख नौकरियां मुहैया कराने के मकसद से सभी विभागों के लिये लक्ष्य और समय-सीमा तय की गयी है. इस बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए.

सिसोदिया ने कहा, ''मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने रोजगार बजट में चल रहे और नए कार्यक्रमों के विवरण की समीक्षा तथा उनके क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिये एक बैठक की. उनके नेतृत्व में दिल्ली सरकार अगले पांच वर्षों में 20 लाख नौकरियां पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.''

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली की दुकान पर 'साइबर अटैक', डिजिटल बोर्ड हुआ हैक और दिखने लगी 'अश्लील' क्लिप

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़