राम मंदिर ‘राष्ट्र मंदिर’ बनेगा, गर्भगृह का शिलान्यास कर बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, ‘‘यह मंदिर लोगों की आस्था का प्रतीक होगा. यह एक राष्ट्र मंदिर होगा और इसका कार्य पूरी गति से आगे बढ़ेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भक्तों का 500 वर्ष का तर्पण समाप्त होने जा रहा है और अब यहां मंदिर होगा.’’
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर के पवित्र गर्भगृह का शिलापूजन किया. सीएम योगी ने कहा कि यह मंदिर ‘‘राष्ट्र मंदिर’’ और लोगों की आस्था का प्रतीक होगा. मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राम मंदिर न्यास के सदस्यों की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के बीच गर्भगृह की आधारशिला रखी.
क्या बोले सीएम योगी
आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘यह मंदिर लोगों की आस्था का प्रतीक होगा. यह एक राष्ट्र मंदिर होगा और इसका कार्य पूरी गति से आगे बढ़ेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भक्तों का 500 वर्ष का तर्पण समाप्त होने जा रहा है और अब यहां मंदिर होगा.’’
इससे पूर्व, उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा, ‘‘राम मंदिर निर्माण का पहला चरण पूरा हो चुका है और दूसरा चरण गर्भगृह की आधारशिला रखे जाने के बाद शुरू होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद शुरू किया गया और निर्माण का पहला चरण पूर्ण हो गया है. दूसरा चरण गर्भगृह की आधारशिला रखे जाने के साथ शुरू होगा.’’
मौर्य ने कहा, ‘‘आज राम भक्तों के लिए बहुत ही हर्ष का दिन है. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इस मंदिर के निर्माण का साक्षी बन रहा हूं. मुझे राम मंदिर आंदोलन का सिपाही बनने का भी मौका मिला और अब राम मंदिर निर्माण देखकर मैं बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं.’’
भक्तों के बीच उत्साह
पवित्र गर्भगृह के निर्माण को लेकर बड़ी संख्या में भक्तों के बीच उत्साह देखा गया. गर्भगृह का निर्माण कार्य बुधवार से प्रारंभ होने के बीच यहां उत्सव जैसा वातावरण बना हुआ है. इसी तरह का उत्साह अयोध्या के अन्य मठों एवं मंदिरों में भी दिखाई दिया और अयोध्या नगर के द्वार से लेकर नगर के भीतर मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों और दीपों से सजाया गया.
भव्य होगा मंदिर
भूतल पर पूर्व-पश्चिम दिशा में लंबाई- 380 फीट
भूतल पर उत्तर-दक्षिण दिशा में चौड़ाई- 250 फीट
गर्भगृह पर जमीन से शिखर की ऊंचाई- 161 फीट
मंदिर में बलुआ पत्थर के कुल स्तंभ- 392
भूतल पर बलुआ पत्थर के स्तंभ- 166
प्रथम तल पर पत्थर के स्तंभ- 144
दूसरे तल पर पत्थर के स्तंभ- 82
-परिसर में भगवान वाल्मीकि, केवट, माता शबरी, जटायु के भी मंदिर बनेंगे
ये भी पढ़िए- केके डेथ: अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज, चेहरे पर मिले चोट के निशान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.