लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) कड़े और बड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई बार ऐसे फैसले किये हैं जिनकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. CAA और NRC के खिलाफ होने वाले दंगों से उन्होंने जिस प्रकार मुकाबला किया उसकी पूरे देश में सराहना हुई थी.
एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ
आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी एक्शन मोड में आ गए हैं और उन्होंने सभी जिलों औचक निरीक्षण बिना पूर्व सूचना के ही करने का निश्चय किया है. CM योगी अपनी कार से अचानक कभी कभी किसी भी जिले का निरीक्षण करके सरकारी योजनाओं और काम काज की समीक्षा कर सकते हैं.
उच्च अधिकारियों के कामकाज की करेंगे समीक्षा
जनहित को वरीयता देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औचक निरीक्षण करने का निर्णय लिया है. वे इसके तहत केंद्र सरकार और उत्तरप्रदेश सरकार की जनहित की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे. सीएम योगी अब जनता का मिजाज और शहर की साफ सफाई तथा अन्य सरकारी व्यवस्थाओं का हाल जानने के लिए अचानक ही किसी भी शहर में कार से पहुंच सकते हैं.
क्लिक करें- Farmers Protest: कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन में किसानों से मिले Actor गुरप्रीत गुग्गी
सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए उठाया अनूठा कदम
गौरतलब है कि बीते शनिवार को सीएम योगी ने अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना मुरादाबाद से गाजियाबाद तक कार से जाकर यह संकेत भी दे दिया है. मुरादाबाद से गाजियाबाद जाते हुए मुख्यमंत्री को कई जगहों पर गंदगी दिखी तो उन्हें कई शहरों में कार्यरत अफसरों के लापरवाह मिजाज का पता चला. जिसके चलते सोमवार को मुख्यमंत्री ने लखनऊ में साफ-सफाई का कार्य देखने वाले उच्च अधिकारियों को तलब कर सूबे के कई शहरों की साफ- सफाई की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234