नई दिल्ली: भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर देशबर के रामभक्तों में खासा उत्साह का माहौल है. सिर्फ 7 दिन के बाद पीएम मोदी अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास करेंगे और उनके अयोध्या दौरे से जुड़ा पूरे कार्यक्रम के बारे में हम आपको बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 अगस्त को पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम


  • सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे प्रधानमंत्री

  • रामलला से जुड़ा शुभ कार्य करने को लेकर मान्यता

  • हनुमान जी से अनुमति लेने की मान्यता

  • हनुमानगढ़ी के बाद रामलला के दर्शन

  • रामलला के दर्शन के बाद राम मंदिर का भूमि पूजन

  • राम मंदिर के गर्भगृह के स्थान पर भूमि पूजन

  • भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

  • अयोध्या के विकास की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

  • साधु संतों से मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी


पीएम मोदी के अयोध्या दौरे का पूरा रोडमैप


पीएम मोदी अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे. हनुमान जी के दर्शन करेंगे, कहा जाता है कि अयोध्या में रामलला के काम से पहले हनुमान जी की इजाज़त ज़रूरी होती है. हनुमानगढ़ी के बाद सीधे रामजन्मभूमि परिसर जाएंगे, रामलला के दर्शन करेंगे. रामलला के दर्शन करने के बाद राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. रामलला के गर्भगृह के स्थान पर भूमि पूजन करेंगे.


पीएम मोदी का संबोधन भी होगा, भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण पर बोलेंगे. राम जन्मभूमि परिसर से अयोध्या के विकास की कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. कुछ प्रमुख साधु संतों से मुलाकात भी राम जन्मभूमि परिसर में ही करेंगे.


इसे भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या का भी होगा कायाकल्प


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए होने वाले भूमिपूजन में शामिल होंगे. इसकी आड़ लेकर कई सियासी ठेकेदारों ने अपनी राजनीति चमकाने की भी खूब कोशिश की. इसके बाद कई दिखावटी चेहरे बेनकाब भी हो गए.


इसे भी पढ़ें: राममंदिर भूमिपूजन से भड़के ओवैसी, पीएम मोदी के कार्यक्रम में जाने पर उठाए सवाल



इसे भी पढ़ें: राम मंदिर भूमिपूजन: पीएम मोदी के हाथों रखी जायेगी ये चांदी की ईंट, जानिये कितना वजन