कांग्रेस और राहुल गांधी ने उदयपुर कांड पर जताया दुख, सख्त सजा की मांग की

उदयपुर में कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या के मामले में कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं, आतंक फैलाने वालों को सख्त सजा मिले.'

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 28, 2022, 10:44 PM IST
  • उदयपुर कांड पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
  • कहा- बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती
कांग्रेस और राहुल गांधी ने उदयपुर कांड पर जताया दुख, सख्त सजा की मांग की

नई दिल्ली: कांग्रेस ने उदयपुर में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या किए जाने की घटना की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती और आतंक फैलाने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.

राहुल गांधी ने सख्त सजा की मांग की

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं स्तब्ध हूं. धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती. इस कदर हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले.' उन्होंने यह भी कहा, 'हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है. मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें.'

सीएम ने कठोर कार्रवाई का दिया आश्वासन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की निंदा करते हुए इसमें शामिल सभी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया. गहलोत ने ट्वीट किया, 'उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की मैं भर्त्सना करता हूं. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की तह तक जाएगी. मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'उदयपुर में घटी हिंसक घटना की जितनी निंदा की जाए, कम है. दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. धर्म के नाम पर नफरत, घृणा व हिंसा फैलाने वाले मंसूबे हमारे देश व समाज के लिए घातक हैं. हमें मिलकर शांति व अहिंसा के प्रयासों को मजबूत करना होगा.'

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, 'कन्हैया कुमार, अख़लाक़ और पहलू खान यह सब नफरत के शिकार हुए. कौन है जो देश में कट्टरता का माहौल बना रहा है? कौन है जो समाज में विवाद पैदा कर रहा है? कौन है जो नफरत फैला कर राजनैतिक लाभ प्राप्त कर रहा है?' उन्होंने कहा, 'सब जानते हैं, वो कौन है. सब देख रहे हैं, वो मौन है.'

राजस्थान के उदयपुर जिले के धानमंडी थानाक्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना के वीडियो में एक बदमाश पीड़ित पर धारदार हथियार से हमला करते दिखाई दे रहा है. घटना के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि कन्हैयालाल साहू (40) की धान मंडी क्षेत्र में टेलरिंग (कपड़े सिलाई) की दुकान है. वहां दो व्यक्ति हथियार लेकर आये और उनमें से एक ने धारदार हथियार से टेलर कन्हैयालाल साहू की हत्या कर दी. इस घटना के बाद स्थानीय बाजार बंद हो गया.

इसे भी पढ़ें- Udaipur Murder: कन्हैयालाल की हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार, गला काटकर जारी किया था VIDEO

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़