नई दिल्ली: कांग्रेस ने ट्विटर (Twitter) को चिट्ठी लिखकर केंद्र सरकार के 11 मंत्रियों के खिलाफ मैनिपुलेटेड मीडिया का टैग लगाने की मांग की है. कांग्रेस (Congress) ने टूलकिट मामले (Toolkit Case) में इन सभी मंत्रियों के ट्वीट को ट्विटर के लीगल डिपार्टमेंट को भेजकर कार्रवाई की मांग की है.


कांग्रेस पार्टी ने Twitter को लिखी चिट्ठी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की जांच टीम सोमवार शाम को ट्विटर इंडिया के दो ऑफिस पर जांच और पूछताछ के लिए पहुंची थी, लेकिन पुलिस की जांच टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा और वहां पर पुलिस को कोई नहीं मिला.


भारत सरकार के 11 मंत्रियों के खिलाफ Manipulated Media का टैग लगाने की मांग की. Twitter के legal डिपार्टमेंट को भेजा, कांग्रेस पार्टी ने Toolkit की मामले में इन सभी मंत्रियों के ट्वीट को भी legal डिपार्टमेंट को भेजकर कार्रवाई की मांग की.


जिन मंत्रियों की लिस्ट कांग्रेस पार्टी ने भेजी है, उनमें इन सभी का नाम शामिल है.


1) पीयूष गोयल
2) गिरिराज सिंह
3) स्मृति ईरानी
4) रवि शंकर प्रसाद
5) प्रह्लाद जोशी
6) धर्मेन्द्र प्रधान
7) रमेश पोखरियाल निशंक
8) थावर चंद गहलोत
9) डॉ हर्षवर्धन 
10) मुख्तार अब्बास नकवी
11) गजेंद्र सिंह शेखावत



उपर दिए ट्वीट में आप देख सकते हैं कि ये कांग्रेस की चिट्ठी है. जिसे ट्विटर के लीगल टीम को भेजा गया है. साफ तौर पर उसमें लिखा है कि 'गलत और भ्रामक जानकारी फैलाने के लिए मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रियों पर 'मैनिपुलेटेड मीडिया' का टैग लगाया जाए.'


ये है पूरा मामला


संबित पात्रा ने 18 मई को किए अपने ट्वीट में एक कागज साझा किया था, जिसमें कांग्रेस का लेटरहेड था और उसमें ये बताया गया था कि सोशल मीडिया पर किस तरह ट्वीट और जानकारी साझा करनी है. बीजेपी के तमाम नेता इसे लेकरकांग्रेस पर हमलावर थे, दूसरी ओर कांग्रेस इसे लेकर फर्जी बता रही थी. पार्टी ने इसके खिलाफ पुलिस केस भीदर्ज करवाया था.


Toolkit में क्या? बीजेपी का आरोप


- कुंभ मेले को 'सुपर स्प्रैडर' बताकर पेश करो
- ईद को 'Happy Social Gathering' बताओ
- इंटरनेशनल मीडिया का मोदी और सरकार के खिलाफ़ इस्तेमाल
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज को 'ध्वस्त' करो
- नए वायरस को बार-बार 'Indian Strain' कहो
- शवों, अंतिम संस्कारों की 'नाटकीय तस्वीरें' फैलाओ
- PM Cares के खिलाफ़ बुद्धिजीवियों का इस्तेमाल
- सेंट्रल विस्टा को 'मोदी का महल' कहकर पुकारो
- गुजरात को टारगेट करो, वहां की खामियां गिनाओ


ट्विटर ने मैनिप्युलेटेड बताया


इस बीच अगले ही दिन यानी गुरुवार रात ट्विटर के एक ऐक्शन से बीजेपी और खास तौर पर संबित पात्रा को बड़ा झटका लगा. ट्विटर ने संबित पात्रा के इस ट्वीट को मैनिप्युलेटेड मीडिया बताया है यानी तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. ट्विटर के मुताबिक, संबित पात्रा के ट्वीट में जो जानकरी है वो सही नहीं है और गुमराह करने वाली है.


इसे भी पढ़ें- क्या कल से बंद हो जाएगा ट्विटर फेसबुक? जानिए क्या है वजह


भाजपा के नेता अमित मालवीय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस चाहे जो कर ले बीजेपी को चुप नहीं करा सकती है. तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि बीजेपी 'रेड राज' से फ़र्ज़ी टूलकिट का सच नहीं छिपा सकती. इसके साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि सत्य डरता नहीं है.


इसे भी पढ़ें- Khan Sir Patna: खान सर नहीं हैं मुसलमान, इसीलिए कट्टरपंथी कर रहे हैं बदनाम?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.