Corona Update: देश में कोरोना ने तोड़ा 7 महीने का रिकॉर्ड, 8 राज्यों में बेकाबू रफ्तार

पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना के 1,03,844 नए मामले सामने आए हैं, जो अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 5, 2021, 11:35 PM IST
  • 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा केस
  • 25 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन देने की मांग
Corona Update: देश में कोरोना ने तोड़ा 7 महीने का रिकॉर्ड, 8 राज्यों में बेकाबू रफ्तार

लखनऊ: देश में कोरोना वायरस की नई लहर से हाहाकार मच गया है. देश में कोरोना के सभी रिकॉर्ड आज टूट गये. 24 घंटे में 1 लाख से भी अधिक केस आने से केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है. केंद्र ने सभी प्रभावित राज्यों में 50 से अधिक टीमें भेजी हैं. दूसरी तरफ महाराष्ट्र के हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं. 

24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा केस 

पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना के 1,03,844 नए मामले सामने आए हैं, जो अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. भारत (India) अब अमेरिका (America) के बाद दूसरा ऐसा देश बन गया है जहां पर कोरोना के एक दिन में एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. इस दौरान 477 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

देश में इससे पहले कोरोना के सबसे ज्‍यादा केस 17 सितंबर को आए थे. उस समय एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 98,795 लाख दर्ज किया गया था.

25 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन देने की मांग

उद्धव ठाकरे ने 25 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की मांग की है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि 25 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगवाने की इजाज़त दी जाए. मोदी को लिखी चिट्ठी में ठाकरे ने यह भी मांग की कि महाराष्ट्र को टीके की 1.5 करोड़ अतिरिक्त खुराकें उपलब्ध कराई जाएं जो राज्य सरकार को छह जिलों -- मुंबई, पुणे, ठाणे नासिक, औरंगाबाद और नागपुर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण तीन सप्ताह के भीतर पूरा करने में सक्षम करेगा

जहां कोरोना वायरस संक्रमण के अधिक मामले आ रहे हैं. तीन अप्रैल को 4.6 लाख लोगों को महाराष्ट्र में टीका लगाया गया. राज्य में अबतक 76.86 लाख लोग टीके की खुराक ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- असम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान कल, बाकी राज्यों में एक साथ सभी सीटों पर वोटिंग

महाराष्ट्र में एक दिन में 57 हजार से ज्यादा मरीज

महाराष्ट्र में कोरोना के केस रिकॉर्ड तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 57 हजार से ज्यादा मामले आए और 222 लोगों की मौत हुई. आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 57,074 नए मामले सामने आए, जो किसी एक दिन में राज्य में सर्वाधिक संख्या है. महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल 30,10,597 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़कर 55,878 तक पहुंच गई है. 

यूपी में बढ़ाई गई सख्ती

उत्तरप्रदेश में इस समय पंचायत चुनाव चल रहे हैं. चुनाव (UP Panchayat Elections) को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) ने गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत किसी भी सभा में 5 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा होने पर पाबन्दी लगा दी गई है. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. राज्य में कोरोना की नई लहर बेकाबू हो गई है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़