जयपुर: Corona फिर से अपना स्वरूप विकराल कर रहा है. एक के बाद एक राज्यों में Corona के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जहां महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्य एक बार फिर बचाव के लिए सख्त रुख अख्तियार कर रहे हैं वहीं सामने आया है कि महाराष्ट्र सरकार दिल्ली-मुंबई के बीच ट्रेन और विमान सेवा बंद करने पर विचार कर रही है.
इसके साथ ही नई खबर यह है कि गुजरात और मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाए जाने की घोषणा कर दी गई है.
राजस्थान में बढ़े Corona के मामले
राजस्थान में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे नियंत्रित करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिलों में फिर से नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. राजस्थान के 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
ऐसे में रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक बेवजह बाहर निकलने पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा. वहीं राजधानी जयपुर में धारा 144 लगाई गई है.
इन जिलों में लगेगा नाइट कर्फ्यू
सरकारी आदेश के अनुसार, सबसे ज्यादा Corona प्रभावित जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर एवं भीलवाड़ा जिले में रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इन आठ जिलों में बाजार, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल व अन्य वाणिज्यिक संस्थान सिर्फ रात 7:00 बजे तक ही बाजार खुले रह सकेंगे.
ऑफिस में सिर्फ 75% कर्मचारी को आने की अनुमति
संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठ जिलों (जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर एवं भीलवाड़ा) में जिला मुख्यालय स्थित नगरीय क्षेत्र में ऐसे राजकीय व निजी कार्यालयों एवं संस्थान जहां 100 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं वहां कार्य दिवसों में कार्मिकों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी.
इन संस्थानों एवं कार्यालयों में स्टाफ को रोटेशन के आधार पर बुलाया जाएगा ताकि किसी भी कार्य दिवस पर 75 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं हों.
मास्क नहीं लगाया तो 500 का चालान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना नियंत्रित करने के लिए सख्त रुख अपना लिया है. और बिना मास्क लगाए घुमने वाले लोगों पर 500 रुपये जुर्माना वसूलने के आदेश दिए हैं. अभी तक यह जुर्माना राशि 200 रुपये थी, लेकिन अब इसे डेढ़ गुना तक बढ़ा दिया गया है.
शादी समारोह पर भी लगीं ये पाबंदियां
नाइट कर्फ्यू के दौरान विवाह समारोह सहित राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में शामिल होने पर भी राज्य सरकार ने कई पाबंदियां लगा दी हैं. अब अधिकतम 100 लोग ही समरोह में बिना अनुमति शामिल हो सकेंगे.
कर्फ्यू के दौरान दवाइयों सहित अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित लोगों तथा बस ट्रेन एवं हवाई जहाज में सफर करने वालों को छूट आने-जाने की अनुमति होगी.
अहमदाबाद में लगा नाइट कर्फ्यू
बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते अहमदाबाद में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. यहां रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. कर्फ्यू शुक्रवार से लागू होगा और अनिश्चितकाल तक रहेगा. अहमदाबाद में अब तक कुल 46,022 कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़िएः PM मोदी की अपील, "हमें तेज गति से चलना ही होगा, आगे बढ़ना ही होगा"
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...