Corona Case Update: पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 40 हजार से ज्यादा मामले, 585 मौतें

शुक्रवार को कोविड संक्रमण में बहुत मामूली सी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 40,120 नए मामले सामने आए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 13, 2021, 01:44 PM IST
  • पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,120 नए मामले दर्ज हुए हैं
  • ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,13,02,345 हो गई है
Corona Case Update: पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 40 हजार से ज्यादा मामले, 585 मौतें

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा अब भी टला नहीं है. लोग लगातार इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. हालांकि, अब शुक्रवार को कोविड संक्रमण में बहुत मामूली सी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 40,120 नए मामले सामने आए हैं. इसकी जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी.

मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई इतनी

देश में गुरुवार को संक्रमण के 41,195 नए मामले दर्ज किए गए थे. 7 दिनों में पहली बार कोरोना के मामलों ने 40,000 का आंकड़ा पार किया.  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए कोविड बुलेटिन में बताया कि 24 घंटों में कुल 585 मौतें भी हुईं हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,30,254 हो चुकी है.

सबसे ज्यादा रिकवरी दर हुई हासिल

भारत ने अब तक की सबसे अधिक रिकवरी दर हासिल की है और वर्तमान में यह 97.46 प्रतिशत है. सक्रिय मामलों में 2,760 की गिरावट देखी गई है और वर्तमान में यह 3,85,227 है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 42,295 मरीजों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे भारत में अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,13,02,345 हो गई है.

बढ़ा टीकाकरण

इस बीच, भारत का संचयी कोविड टीकाकरण कवरेज गुरुवार शाम 7 बजे के अनुसार 52.89 करोड़ (52,89,27,844) से अधिक हो गया है. गुरुवार को मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में टीकों की कुल 57,31,574 खुराकें दी गईं, जिससे अब तक कुल टीकाकरण 52,95,82,956 हो गया है.

ये भी पढ़ें- कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में मिली सुरक्षाबलों को सफलता, मार गिराया आंतकी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़