नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि 24 घंटे में 1,01,461 मरीजों के कम होने के बाद भारत में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 35,16,997 हो गई है.
नौ मई के बाद से नए मामलों में गिरावट
मंत्रालय ने कहा कि भारत में इलाज करा रहे कुल 75 फीसदी मरीज कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ में हैं.
मंत्रालय ने कहा कि 26 दिन बाद एक दिन में भारत में तीन लाख से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 2,81,386 नए मामले दर्ज किए गए. उसने बताया कि नौ मई के बाद से रोजाना नए मामलों में औसत गिरावट आई है.
यह भी पढ़िएः कोरोना से जंग को तैयार DRDO का हथियार, आज से लोगों को मिलेगी 2-डीजी एंटी कोरोना मेडिसिन
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
बीते 24 घंटे में सामने आए मामलों में से 75.95 फीसदी महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के हैं.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 34,389 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं, जिसके बाद तमिलनाडु में 33,181 मरीज मिले हैं. मंत्रालय ने कहा कि साप्ताहिक संक्रमण दर में भी गिरावट देखी गई है जो 18.17 फीसदी है.
राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत
गत 24 घंटे में कुल 15,73,515 नमूनों की जांच की गई है और अबतक 31,64,23,658 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. कर्नाटक में सबसे ज्यादा जिले (20) हैं, जहां संक्रमण दर 20 प्रतिशत से अधिक है, जबकि मध्य प्रदेश में 38 जिलों में 10 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर है. मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटे में 4106 लोगों की जान गई है जिनमें से 10 राज्यों में 75.38 प्रतिशत मौतें हुई है. सबसे ज्यादा लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है, जहां 974 मरीजों की मृत्यु की पुष्टि हुई है. इसके बाद कर्नाटक में 403 की मौत हुई है.
यह भी पढ़िएः Corona World: दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों की संख्या पहुंची 16.27 करोड़
टीके की करीब 18.30 करोड़ खुराकें दी गईं
भारत में बीते 24 घंटे में 3,78,741 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 2,11,74,076 पहुंच गई है. मंत्रालय ने कहा कि पिछले सात दिनों में यह छठी बार है, जब कोविड के नए मामलों की तुलना में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या अधिक है और बीते चार दिनों से लगातार यही हो रहा है.
सुबह सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोविड रोधी टीके की करीब 18.30 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
कोविड-19 से निपटने के लिए राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को विदेशी सहायता भेजी गई है. मंत्रालय ने कहा कि कुल मिलाकर 11,058 ऑक्सीजन सांद्रक, 13,496 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 7365 वेंटिलेटर/बीआई पीएपी और रेमडेसिविर की करीब 5.3 लाख शीशियां राज्यों को भेजी गई हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.