नई दिल्लीः देश में रविवार को कोरोना के 2 लाख 22 हजार 704 केस सामने आए. इससे पहले इतने कम केस 15 अप्रैल को आए थे. तब 2.16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. वहीं, पिछले 24 घंटे में 4,452 संक्रमितों की जान गई है. राहत की बात ये रही कि 3 लाख 2 हजार 83 लोगों ने संक्रमण को मात भी दी.हालांकि कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है. मई में हर रोज औसतन 3,500 मौतें हुई हैं. ये पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. जानिए राज्यों की बीते 24 घंटे में कैसी रही स्थिति...
गोवा में 1,401 नए मामले आए, 38 मौतें हुईं
गोवा में कोविड-19 के 1,401 नए मामले आने के साथ सोमवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,47,861 तक पहुंच गए, जबकि दिन में 38 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई और 2,362 लोग ठीक हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 2,421 है और अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 1,29,162 है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,278 है.
राजस्थान में 4414 नये मामले, 103 लोगो की मौत
राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,414 नये मामले सामने आये, वहीं इस घातक संक्रमण से 103 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक इससे मरने वालों की संख्या 7806 पहुंच गई.चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 16,654 लोग संक्रमण से उबरे, जिसके बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है.वहीं सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 4414 नये मामले आये.
ये भी पढ़ेंः यूपी में कोरोना से जान गंवाने वाले शिक्षकों के परिजन को मिलेगी नौकरी
दिल्ली में 1,550 नए केस
दिल्ली में कोरोना के 1550 नए केस सामने आए. इस दौरान 207 लोगों की मौत हुई है. पॉजिटिविटी रेट 2.52 फीसदी रहा है. 4,375 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई. 23 मई के आंकड़ों से तुलना करें तो स्थिति अच्छी नहीं है. रविवार को कोरोना से 189 लोगों की मौत हुई थी. पॉजिटिविटी रेट भी थोड़ा कम 2.42 रहा था.
यूपी का ये रहा हाल
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 3,981 मामले सामने आए और 11,918 लोग डिस्चार्ज हुए. अब 76,703 सक्रिय मामले बने हुए हैं. रिकवरी दर 94.3 फीसदी हो गई. वहीं 24 घंटे में 157 लोगों की मृत्यु हुई. कल प्रदेश में 3,26,399 सैंपल टेस्ट किए गए.
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17,821 नए मामले
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17,821 नए मामले सामने आए हैं और 196 लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान 36,039 लोग स्वस्थ भी हुए. केरल में केस तेजी से बढ़ रहे हैं.
कर्नाटक का ये रहा हाल
कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 25,311 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 57,333 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है और 529 लोगों की इस दौरान कोरोना से मौत हुई है.
महाराष्ट्र
यहां रविवार को 26,672 लोग संक्रमित पाए गए. 29,177 लोग ठीक हुए और 1320 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 55.79 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 51.40 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 88,894 लोगों की मौत हो गई. 3.48 लाख मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
तमिलनाडु का ये रहा हाल
तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,867 नए केस सामने आए हैं.
Tamil Nadu records 34,867 fresh COVID-19 cases, 27,026 discharges, and 404 deaths in the past 24 hours
Active cases: 3,01,580
Total discharges: 15,54,759
Death toll: 20,872 pic.twitter.com/mDECg2MFVZ— ANI (@ANI) May 24, 2021
इस दौरान 27 हजार लोग ठीक हुए हैं लेकिन 400 से ज्यादा लोगों की जिंदगी पर कोरोना भारी पड़ा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.