नई दिल्लीः भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,126 नए मामले सामने आए. अब देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,77,113 हो गए हैं. ये पिछले 266 दिनों में सामने आए सबसे कम दैनिक मामले हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,40,638 हो गई है, जो पिछले 263 दिन में सबसे कम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

332 संक्रमितों की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 332 और लोगों की मौत हुई. अब देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,61,389 हो गई है. देश में लगातार 32 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 135 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. 


उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,40,638 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.41 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,188 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.


जून में 3 करोड़ के पार हो गए थे कुल केस
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.


वैश्विक मामले बढ़कर 25.03 करोड़ हुए
वहीं, दुनिया में कोरोना की बात करें तो वैश्विक मामले बढ़कर 25.03 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से दुनियाभर में अब तक कुल 50.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7.28 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है. दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 46,613,052 और 755,631 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर है.


यह भी पढ़िएः PM Kisan Yojana: 15 दिसंबर को किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये, यहां चेक करें आपका नाम लिस्ट में है या नहीं


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.