Corona In India: कोरोना मामलों में दिखी मामूली कमी, 24 घंटे में आए 3 लाख से ज्यादा केस

कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में कहर बरपा रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण अब लोगों को अस्पतालों में भी बेहतर इलाज के लिए जगह नहीं मिल पा रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 27, 2021, 12:07 PM IST
  • देश में तेजी से कोरोना की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ रही है
  • बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 2,771 लोगों की मौत
Corona In India: कोरोना मामलों में दिखी मामूली कमी, 24 घंटे में आए 3 लाख से ज्यादा केस

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन इस महामारी की चपेट में आने वालों का संख्या में वृद्धि देखी गई है. हालांकि, अब ताजा आई रिपोर्ट में कोरोना की चपेट में आने वालों की बेहद मामूली सी कमी नजर आई है.

3 लाख के पार पहुंचे मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गई है. 24 घंटों में ही 2,51,827 लोग ठीक भी हुए हैं, जबकि 28,82,204 कोरोना संक्रमित लोगों का अब भी इलाज चल रहा है.

इतने लोगों की हो चुकी है मौत

मंत्रालय द्वारा मंगलवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 2,771 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद अब देश में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,97,894 हो गई है.

वैक्सीनेशन करवाने वालों में भी इजाफा

जहां एक ओर देशभर में कोरोना के आंकड़ों में वृद्धि देखी गई है, वहीं इस महामारी से बचाव के चलते टीकाकरण करवाने वालों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. अब तक देशभर में 14,52,71,186 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. अब एक मई से वैक्सीनेशन का तीसरा सत्र शुरू होने वाला है. इसके तहत 18 या इससे ज्यादा उम्र के हर शख्स को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़