Daily Horoscope 4th July 2021 जानिए क्या कह रहे हैं आपके सितारे

Daily Horoscope 4th July 2021: कर्क: जीवन में खुशियां आएंगी. परिवार के साथ समय बिताएंगे. गलत विचार मन में आ सकता है. फिजूलखर्ची बढ़ने से तनाव होगा. चने की दाल का दान करें. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 4, 2021, 06:51 AM IST
  • वृष: समय और किस्मत आपके साथ है
  • मेष:फिजूलखर्ची से परेशान रहेंगे
Daily Horoscope 4th July 2021 जानिए क्या कह रहे हैं आपके सितारे

नई दिल्लीः Daily Horoscope 4th July 2021: आज का दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की चाल राशि की स्थिति पर असर डालती है, इससे हुआ बदलाव हमारी जिन्दगी में हुआ बदलाव माना जाता है, जिसे राशिफल कहते हैं. क्या कह रही है हमारी राशियां, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य:

मेष
फिजूलखर्ची से परेशान रहेंगे
निवेश से भविष्य में लाभ होगा
दोस्तों से सहयोग मिलेगा
घर से निकलते वक्त धनिया खाकर निकलें
सूर्य को सुबह-सुबह अर्घ्य दें

वृष
समय और किस्मत आपके साथ है
बुद्धि से लाभ कमा सकते हैं
कोई नया संबंध बन सकता है
जीवन में खुशियां आएंगी
बाल ना कटवाएं

मिथुन
कोई धोखा दे सकता हैं
सावधान और सतर्क रहें
कुछ नया होगा जो लाभ पहुंचाएगा
जीवनसाथी को खुश रखें
खिचड़ी का दान करें

कर्क
जीवन में खुशियां आएंगी
परिवार के साथ समय बिताएंगे
गलत विचार मन में आ सकता है
फिजूलखर्ची बढ़ने से तनाव होगा
चने की दाल का दान करें

सिंह
किसी परेशानी से छुटकारा मिलेगा
जैसा सोचा था वैसा नहीं होगा
खर्चे बढ़ने से तनाव रहेगा
कर्ज ना दें वापस नहीं मिलेगा
तेल का दान करें

कन्या
संकोच से काम नहीं बनेंगे
धनलाभ होने की संभावना है
गाय को दूध की खीर खिलाएं

तुला
काम का बोझ ज्यादा रहेगा
मेहनत से ही सुकून मिलेगा
हर काम में सफलता मिलेगी
हल्दी युक्त जल से सूर्य को अर्घ्य दें

वृश्चिक
कहीं से मदद मिलेगी
परेशानियां खत्म होगी
शांत रहने से काम बनेंगे
तेल का दान करें

धनु
धनलाभ का योग है
खर्च से तनाव होगा
परिवार से मदद मिलेगी
दोस्त परेशान करेंगे
तांबे का दान करें
नया कपड़ा ना पहनें

मकर
कोई बड़ा लाभ हो सकता है
नौकरों का सुख मिलेगा
निवेश से लाभ होगा
ज़मीन-जायदाद से लाभ होगा
जानवरों को कुछ खिलाएं

कुंभ
हर काम में सफलता मिलेगी
विद्यार्थियों के लिए लाभ दायक दिन
पढ़ाई के क्षेत्र में उन्नति करेंगे
वायु कारक भोजन ना करें

मीन
संकोच से परेशानी बढ़ेगी
नया सामान मिलेगा
नमक का दान करें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़