Delhi AQI news: दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को इस मौसम में पहली बार 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक 418 तक पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के 36 निगरानी स्टेशनों में से 30 ने वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में बताया.
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिदिन शाम 4 बजे दर्ज की गई 24 घंटे की औसत AQI 334 रही.
AQI क्या होता है?
CPCB 0-50 के बीच के AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच के AQI को 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच के AQI को 'मध्यम', 201 और 300 के बीच के AQI को 'खराब', 301 और 400 के बीच के AQI को 'बहुत खराब' और 400 से अधिक के AQI को 'गंभीर' श्रेणी में रखता है.
बुधवार को सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता 366 के साथ 'बहुत खराब' थी. दिल्ली में 'घना कोहरा' छाया रहा, जिससे दिल्ली हवाई अड्डे पर दृश्यता शून्य हो गई, जबकि पूरे क्षेत्र में शांत हवाएं चल रही थीं.
IMD ने बताया कि शहर का तापमान मंगलवार को 17.9 डिग्री सेल्सियस से गिरकर बुधवार सुबह 17 डिग्री सेल्सियस (63 डिग्री फ़ारेनहाइट) हो गया. विभाग ने चेतावनी दी कि तापमान में और गिरावट आ सकती है क्योंकि धुंध के कारण सूरज की रोशनी नहीं आ पा रही है.
BJP ने की स्कूल बंद करने की मांग
इससे पहले आज, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई ने दिल्ली सरकार से शहर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों को तत्काल बंद करने का आग्रह किया.
पार्टी ने शहर को गैस चैंबर में तब्दील करने के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की भी आलोचना की.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए निजी और सरकारी दोनों स्कूलों को बंद कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- कैंसर से बिगड़ती मां की तबीयत को देख बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, सरकारी अस्पताल में कर दिया बड़ा कांड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.