नई दिल्ली: कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे प्रदेश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाने के बावजूद कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. भारत में अब तक कोरोना के कुल 1637 मामले सामने आ चुके हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों में कोरोना केसों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिल्ली में कुल 120 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है.


उत्तर प्रदेश में कोरोना से हुई पहली मौत, लिंक पर क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें.


बता दें कि दिल्ली के सीएम ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हर इंसान जो कोरोना से ग्रसित मरीज की सेवा कर रहा है. चाहे वह सफाई कर्मचारी हो, डॉक्टर हो,  नर्स हो. यदि इनमें से कोई भी अपनी जान गंवाते हैं तो उनके परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि दी जाएगी. यह सहायता राशि सरकारी व प्राइवेट दोनों प्रकार के सेक्टर से जुड़े लोगों को दी जाएगी.