लखनऊ: पूरे देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच भारत के सबसे बड़ी जनसंख्या आबादी वाले राज्य यानी उत्तर प्रदेश में कोरोना से पहली मौत हो गई है.
First death due to #COVID19 reported in Uttar Pradesh: Government official
The total number of coronavirus cases in the state stands at 101. pic.twitter.com/QfYeRsOL8d
— ANI UP (@ANINewsUP) April 1, 2020
कोरोना के संक्रमण से गोरखपुर के 25 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया. युवक का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था और आज ही किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई थी.
Increase of 240 #COVID19 cases in the last 12 hours. Total number of #COVID19 positive cases rise to 1637 in India (including 1466 active cases, 133 cured/discharged/migrated people and 38 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/6fi9XAoJOg
— ANI (@ANI) April 1, 2020
बुधवार सुबह तक राजस्थान में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं.
इसके अलावा बता दें कि लखनऊ व मेरठ में भी दो कोरोना पॉजिटिव लोगों की गंभीर स्थिति बनी हुई है. यूपी में कोरोना के कुल 102 मामलों सामने आए हैं जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित जिला नोएडा है. देशभर में कुल 1637 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिसमें अब तक 38 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 133 लोग कोरोना के संक्रमण से बचकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की है. वहीं पिछले 12 घंटों में 240 कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से ज्यादातर मामले निजामुद्दीन के मरकज में शामिल हुए लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.