नई दिल्ली: पहलवान सागर धनकड़ की हत्या के मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार (Sushil Kumar) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कोर्ट ने उनकी 4 दिन की पुलिस रिमांड और बढ़ा दी है.
पुलिस ने मांगी थी 7 दिन की रिमांड
दिल्ली कोर्ट ने छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार की पुलिस रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ा दी है। pic.twitter.com/b1210ocF7n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2021
सागर धनकड़ की हत्या के मामले में ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार (Sushil Kumar) की रिमांड फिर बढ़ गई है. कोर्ट ने सुशील की पुलिस रिमांड 4 और दिन बढ़ा दी है.
पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में सुशील कुमार को पेश किया था. दिल्ली पुलिस ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी.
पुलिस सुशील को ही मानती है मुख्य आरोपी
पुलिस का कहना है कि सुशील कुमार उस जघन्य अपराध का मास्टर माइंड और मुख्य अपराधी है जिसमें एक युवा पहलवान की मौत हुई थी. एक आरोपी के वीडियो क्लिप और चश्मदीद गवाह के बयान से ये बात स्पष्ट है.
ये भी पढ़ें- कश्मीर मसले पर भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को घेरा, पाक समर्थक बयान पर दी नसीहत
जांच में मदद नहीं कर रहे सुशील कुमार- पुलिस
पुलिस का कहना है कि पिछले 6 दिनों के दौरान सुशील कुमार ने सहयोग नहीं किया. पुलिस के लिए सभी आपत्तिजनक सबूत जुटाना मुश्किल है. आरोपियों के मोबाइल फोन अभी बरामद नहीं हुए हैं.
अदालत में पुलिस ने कहा कि 18-20 व्यक्ति अपहरण और गंभीर मारपीट के अपराधों में शामिल थे. अभी और लोगों की गिरफ्तारी होनी है. जांच एजेंसी को सच्चाई सामने लाने का मौका दिया जाना चाहिए. वारदात वाले दिन जो कपड़े सुशील ने पहने थे वो भी बरामद करना है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.