कश्मीर मसले पर भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को घेरा, पाक समर्थक बयान पर दी नसीहत

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष ने पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक बयान देकर कश्मीर मसले को फिर चर्चा में ला दिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 29, 2021, 05:24 PM IST
  • विदेश मंत्रालय ने लगाई कड़ी फटकार
  • संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष ने पाक को दी कश्मीर मसले पर सलाह
कश्मीर मसले पर भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को घेरा, पाक समर्थक बयान पर दी नसीहत

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भरे रिश्ते किसी से नहीं छिपे हैं. जम्मू कश्मीर के मुद्दे को पाकिस्तान लगातार वैश्विक मुद्दा बनाने की कोशिश करता रहता है.

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष ने पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक बयान देकर कश्मीर मसले को फिर चर्चा में ला दिया. इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने जबरदस्त पलटवार किया है.

संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष ने पाक को दी कश्मीर मसले पर सलाह

भारत ने जम्मू-कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष वोल्कन बोज्किर के दिए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है.

वोल्कन बोज्किर ने पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर विवाद के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के मंच पर और अधिक मजबूती के साथ उठाने की बात कही थी, जिसकी भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी आलोचना की है. भारत ने उनके बयान को निराशाजनक और खेदपूर्ण बताया है.

कश्मीर वैश्विक मसला नहीं

भारत सरकार शुरू से यही कहती रही है कि जम्मू कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है इसमें किसी देश को हस्तक्षेप करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

ये भी पढ़ें-  टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऐसी होगी भारत की जर्सी, खिलाड़ियों ने शेयर की फोटो

जब से अनुच्छेद 370 का खात्मा जम्मू कश्मीर से हुआ है तब से पाकिस्तान बिलबिला गया है और हर मंच पर कश्मीर मसला उठाने की चेष्टा करता है. मोदी सरकार का शुरू से मानना है कि जम्मू कश्मीर पर किसी भी तीसरी ताकत का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

विदेश मंत्रालय ने लगाई कड़ी फटकार

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के बयान पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को निष्पक्ष की भूमिका अदा करनी चाहिए. भारत इस मसले पर किसी तीसरे की राय या हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करेगा.

अरिंदम बागची ने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष वोल्कन बोज्किर की तरफ से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के संबंध में की गई अनुचित टिप्पणी को लेकर अपना कड़ा विरोध व्यक्त करते हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़