नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर फैसला सुनाएगा, जिसमें उन्होंने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. फैसला दोपहर 2:30 बजे आएगा. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा इस मामले में अपना निर्णय सुनाएंगी.
केजरीवाल के PA से पूछताछ
इससे पहले सोमवार को ED ने केजरीवाल के PA बिभव कुमार और आप विधायक दुर्गेश पाठक से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की है. अधिकारियों ने बताया कि कुमार का बयान धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया जा रहा है.एजेंसी पहले भी इन दोनों से पूछताछ कर चुकी है.
Delhi High Court to pass order on CM Arvind Kejriwal's plea challenging his arrest by Enforcement Directorate in Excise Policy money laundering case, tomorrow.
Justice Swarna Kanta Sharma to pass the order on Tuesday, April 8 at 2:30pm
— ANI (@ANI) April 8, 2024
क्या है एजेंसी का आरोप
एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि केजरीवाल की गतिविधियों और कार्यक्रमों के सिलसिले में कुमार से पूछताछ जरूरी है. एजेंसी ने अपने पहले के आरोपपत्रों में आरोप लगाया था कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और कुमार सहित कम से कम 36 आरोपियों ने कथित घोटाले में हजारों करोड़ रुपये की 'रिश्वत' के सबूत छुपाने के लिए 170 फोन नष्ट किए, इस्तेमाल किए या बदल दिए.
आतिशी और संदीप पाठक ने क्या कहा?
इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा-बीजेपी किसी भी कीमत पर ‘आप’ को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है. यह उनकी राजनीतिक साजिश है. वहीं पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने ‘नेताओं की एक सूची बनाई है और वे पूरी पार्टी को जेल में डालना चाहते हैं ताकि वे मुकाबले में अकेले रहें.