नई दिल्ली: देश को असम से काटने वाला उग्र और हिंसक भाषण देने वाले शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया है. UAPA एक्ट के तहत पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल हुई चार्जशीट में पुलिस ने भड़काऊ भाषण वाली वीडियो को लेकर फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट के अनुसार वीडियो की ऑडियो और शरजील की आवाज पूरी तरह मैच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश को तोड़ने की साजिश रची गयी थी- दिल्ली पुलिस


दिल्ली पुलिस ने बताया है कि शाहीन बाग में जो धरना प्रदर्शन हुआ था उसमें अनेक देश तोड़ने वाले भाषण दिए गए थे. इसी में शरजील इमाम ने असम को देश से काटने की बात कही थी. दिल्ली दंगों के दौरान पुलिस के शरजील के कई ऐसे वीडियो हाथ लगे थी जिसमें वो लोगों को भड़काने के लिए भाषण दे रहा था.


कई आपत्तिजनक वीडियो पुलिस के हाथ लगे


आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के हाथ  शरजील इमाम के कई ऐसे वीडियो  लगे जिसमें वो लोगों को भड़काने के लिए भाषण दे रहा है. ये वीडियो जामिया हिंसा (13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर) के पहले यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर के हैं जहां वो नौजवानों को भड़काने के लिए देश विरोधी बातें कर रहा था.


क्लिक करें- दिल्ली दंगे: पुलिसवाले पर बंदूक तानने वाले 'दंगाई' शाहरुख को अपनी जान का खतरा


 इसके साथ ही दूसरी वीडियो में अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाहर खड़े होकर देश के टुकड़े करने की बातें कर रहा था. इन सभी वीडियो की वॉइस को जब शरजील के वॉइस सैम्पल से मैच किया गया तो वो पूरी तरह मैच हो गई.


दिल्ली पुलिस ने जांच करके इस बात का खुलासा किया है कि CAA और NCR के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में शरजील इमाम ने जामिया समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में भाषण दिए थे. अपने भाषणों के जरिए उसका मकसद लोगों को भड़काना और देश के टुकड़े करना था.