नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हिंसा केस में बड़ा खुलासा किया है. 26 जनवरी को जानबूझकर हिंसा फैलाई गई. दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के ज्वाइंट सीपी प्रेमनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये जानकारी साझा की.


11 जनवरी रची गई थी साजिश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस ने बताया कि 11 जनवरी को दिल्ली हिंसा की साजिश रची गई. 'खालिस्तानी संगठन' PJF का टूलकिट से सीधा संबंध है और 11 जनवरी को PJF की जूम मीटिंग में दिशा, शांतनु और निकिता एक दूसरे से जुड़े और टूलकिट बनाने पर चर्चा की.


11 जनवरी को ही टूलकिट क्रिएट किया गया. दिशा ने टूलकिट बनाया, जबकि शांतनु ने  इमेल अकाउंट जनरलेट किया. दिल्ली पुलिस के अनुसार निकिता, दिशा रवि और शांतनु ने मिलकर टूलकिट बनाया.


मीटिंग को PJF ने किया था होस्ट


11 जनवरी को निकिता और शांतनु ने जूम मीटिंग अटेंड की. दिल्ली पुलिस ने बताया कि जूम मीटिंग को PJF ने होस्ट किया था. जूम मीटिंग में दिशा, शांतनु और निकिता शामिल थे. मीटिंग में तय हुआ कि आंदोलन को बड़ा करना है. पुलिस ने ये भी बताया कि दिशा रवि ने ग्रेटा थनबर्ग को टूलकिट भेजा था.


आपको 26 जनवरी की दिल्ली हिंसा का प्लान कैसे और किनके बीच तैयार हुआ समझाते हैं. कैसे कनाडा से भारत के खिलाफ़ बड़ा प्रोपेगेंडा चलाया गया ये समझिए.


साजिश की 'क्रोनोलॉजी' बड़ा खुलासा


  • आरोपियों के बीच हुई थी बैठक

  • हिंसा को लेकर ऑनलाइन चर्चा

  • हिंसा के बाद अंतरराष्ट्रीय साजिश

  • दिशा गिरफ्तार, निकिता फरार


जानकारी के अनुसार 26 जनवरी की हिंसा के लिए आरोपियों की बड़ी बैठक हुई. ऑनलाइन मीटिंग में दिशा रवि और निकिता शामिल थी. पोएटिक फॉर जस्टिस का एमओ धालीवाल भी बैठक में मौजूद था. ये बैठक किसानों को भड़काने और हिंसा फैलाने के लिए हुई.


इसे भी पढ़ें- 'टूलकिट' की आरोपी को कांग्रेस का समर्थन, खालिस्तानी लिंक पर बड़ा खुलासा


मीटिंग में धालीवाल ने कहा था कि मुद्दे को बड़ा बनाना है. 26 जनवरी हिंसा के बाद अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी से संपर्क किया गया. दिशा रवि ने ग्रेटा थनबर्ग से संपर्क किया था. 4 दिन पहले पुलिस निकिता जैकब के घर पहुंची थी. गैर जमानती वारंट के बाद से ही निकिता जैकब फरार है.


इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि 5 दिन की पुलिस रिमांड पर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.