दिल्ली हिंसा पर पुलिस के सामने दीप सिद्धू का बड़ा कबूलनामा

26 जनवरी के मौके पर राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार दीप सिद्धू ने ये कबूल कर लिया है कि वो लाल किले पर झंड़ा फहराने के वक्त 75 मिनट तक लाल किले पर रुका था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 12, 2021, 03:01 PM IST
  • पूछताछ में दीप सिद्धू का बड़ा खुलासा
  • सिद्धू और इकबाल पोल खोल रहे हैं!
  • लाल किले पर 75 मिनट तक रुका था दीप
  • लाल किला कांड के राज खुल रहे हैं!
दिल्ली हिंसा पर पुलिस के सामने दीप सिद्धू का बड़ा कबूलनामा

नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू का बड़ा कबूलनामा सामने आया है. दीप सिद्धू ने ये कबूल कर लिया है कि 75 मिनट तक लाल किले पर रुका था. 26 जनवरी को लालकिले की गरिमा को तार-तार कर दिया गया था, जिससे देश आहत हुआ.

दीप सिद्धू का कबूलनामा

लाल किले पर झंड़ा फहराने के वक्त दीप मौजूद था, वो 26 जनवरी (26 January) के दिन सोनीपत से लाल किला पहुंचा था. दोपहर 1.30 से 2.45 तक लाल किले पर दीप सिद्धू वहीं रुका था. सोनीपत से बागपत, लोनी, वजीराबाद और सिविल लाइंस होते हुए लाल किला पहुंचा था.

दीप सिद्धू ने ये पूछताछ में ये स्वीकार किया है कि लालकिले पर जो हुआ बहुत ज्यादा गलत हुआ. हिंसा के बाद वो डर गया था. हिंसा के बाद भागकर सोनीपत जाकर उसने फोन बंद कर लिया था. उसने माना कि गिरफ्तारी के डर से फोन बंद कर रखा था.

दीप सिद्धू का मददगार कौन?

26 जनवरी के दिन 20 से 25 लोगों के साथ फोन पर संपर्क में था. हिंसा के बाद 4 से 5 लोगों से बात भी की थी. दिल्ली पुलिस को उन लोगों की तलाश है, जिससे दीप ने बात की थी. 

सवाल- हिंसा के बाद दीप सिद्धू ने किन लोगों से बात की?
सवाल- क्या किसी के कहने पर वारदात को अंजाम दिया गया था?

दिल्ली क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की 5 अफसरों की टीम कल भी दीप और इकबाल से पूरे दिन अलग अलग पूछताछ करती रही. पूछताछ में कई अहम सुराग मिले. स्पेशल सेल की पूछताछ में इकबाल सिंह ने कई राज उगले है. इकबाल सिंह ने माना कि रिंग रोड पर मार्च करना तय था.

इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: 'लालकिला' कांड से पहले किसने करवाई साजिश की 'रेकी'!

दिल्ली हिंसा केस में आरोपी इकबाल ने हिंसा के दौरान लाल किले में मौजूद रहने की बात कबूली, वीडियो दिखाए जाने के बाद मौजूदगी की बात कबूली. दिल्ली हिंसा में शामिल दंगाइयों की धड़पकड़ जारी है. पुलिस ने अबतक 140 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- Twitter Vs India: ट्विटर का दोहरा रवैया नहीं चलेगा, मानना होगा भारत का कानून

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़