नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा ( Delhi Riots) मामले में आरोपी बनाए गए उमर खालिद की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले में कड़ाई बरत रही है और मुस्तैदी से मामले की तह तक जाने में लगी हुई है. इस बीच जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र उमर खालिद को 22 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद को न्यायिक हिरासत में भेजा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Umar Khalid पर UAPA के तहत मुकदमा दर्ज 
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल की ओर से उमर खालिद (Umar Khalid)  पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उमर खालिद (Umar Khalid)  पर दिल्ली दंगों  ( Delhi Riots)  की साजिश रचने का आरोप है.



नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे, जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 200 के करीब घायल हुए थे. 



गुरुवार को खत्म हुई 10 दिन की हिरासत अवधि
पुलिस हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद खालिद को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष पेश किया गया था. खालिद को 13 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. उमर खालिद (Umar Khalid) के खिलाफ राजद्रोह, हत्या, हत्या का प्रयास, धर्म के आधार पर विभिन्न समुदायों के बीच द्वेष पैदा करने और दंगा भड़काने के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है.


13 सितंबर को गिरफ्तार हुआ था उमर खालिद
सामने आया है कि उमर खालिद दस दिन की पुलिस रिमांड पर था. उसकी रिमांड की अवधि गुरुवार 24 सितंबर को खत्म होने के बाद उसे फिर से अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 22 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.



दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद को 13 सितंबर को गिरफ्तार किया था. इसके अगले दिन अदालत ने खालिद को 10 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया था. 


यह भी पढ़ेंः Delhi Riots: खुर्शीद, वृंदा करात और उदित राज के भड़काऊ भाषणों ने डाला आग में घी?


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...


नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -