क्या मोर के आसुओं से मोरनी होती है प्रेगनेंट, जानें क्या है इसकी पूरी सच्चाई

अक्सर इंटरनेट या अन्य जगहों पर खोजने पर भी यही बात सामने निकल कर आती है कि मोर के आंसू को पीकर मोरनी गर्भवती होती है. हालांकि अभी तक इस दावे की सच्चाई का पूरी तरह से पता नहीं लगाया जा सका है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 13, 2022, 08:57 AM IST
  • क्या मोर के आसुओं से मोरनी होती है प्रेगनेंट
  • जानें क्या है इस बात की पूरी सच्चाई
क्या मोर के आसुओं से मोरनी होती है प्रेगनेंट, जानें क्या है इसकी पूरी सच्चाई

नई दिल्ली: हम सभी ने अक्सर ये बात सुनी होगी की मोरनी, मोर के आंसू को पीकर गर्भवती होती है. अक्सर इंटरनेट या अन्य जगहों पर खोजने पर भी यही बात सामने निकल कर आती है कि मोर के आंसू को पीकर मोरनी गर्भवती होती है. हालांकि अभी तक इस दावे की सच्चाई का पूरी तरह से पता नहीं लगाया जा सका है. प्रकृति का भी ये नियम है कि दुनिया का हर एक जीवित जीव अपनी संख्या को आगे बढ़ाने के लिए प्रचनन करता है. 

कैसे होती है मोरनी प्रेगनेंट

बता दें कि मोर और मोरनी भी ठीक वैसे ही बच्चे पैदा करते हैं जैसे कि बाकी के पशु पक्षी करते हैं. बरसात के दिनों में या अपने प्रजनन के समय के दौरान अक्सर मोर अपने पंखों को फैला कर मोरनी को रिझाने की कोशिश करता है. आपको साथ ही साथ यह भी बताते चलें कि आकर्षक दिखने वाले पंख केवल मोर के पास होते हैं. मोरनी के पंख बड़े नहीं होते उनके पंख छोटे होते हैं और केवल उड़ने के काम आते हैं. मोर पंख फैला कर मोरनी को आकर्षित करने का काम करता है. और जब मोरनी भी मोर के तरफ आकर्षित हो जाती है तो दोनों आपस में संबंध बनाते हैं. इस प्रकार मोरनी भी अन्य पक्षियों और पशुओं की तरह की गर्भवती होती है. 

आंसू पीने से नहीं गर्भवती होती है मोरनी

भले ही ये अफवाह काफी प्रचलन में है लेकिन अगर विज्ञान के तथ्यों को आधार बनाया जाय तो यह बात पहली नजर में गलत साबित होती दिखती है. इस तरह से मोरनी के मोर के आंसुओं द्वारा प्रेगनेंट होने की बात बेबुनियाद होती नजर आती है. मोर भी अपने स्पर्म को मोरनी के शरीर में ट्रांसफर करके ही प्रजनन क्रिया को करता है. 

राष्ट्रीय पक्षी है मोर

बता दें मोर को भारत के राष्ट्रीय पक्षी का दर्जा मिला हुआ है. जिस वजह से मोर का शिकार गैर कानूनी भी है. वेबसाइट Quora से मिली जानकारी के अनुसार वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्स 1972 के अनुसार अगर कोई आदमी मोर की हत्या के मामले में दोषी पाया जाता है तो उसे 7 साल तक की कैद हो सकती है.

यह भी पढ़ें: किस 'डर' में इमोशनल लेबर का शिकार हो रही हैं कामकाजी महिलाएं? सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़