नई दिल्ली: पूरी दुनिया कोरोना काल से जूझ रही है, हर तरफ दहशत और खौफ का आलम है, लेकिन इस मुश्किल वक्त में कायराना करतूत को अंजाम देने वाले पाकिस्तान और उसके पोषित आतंकियों को कुचलने की कार्रवाई चल रही है. लेकिन, अब जो आतंकिस्तान के साथ होने वाला है वो उसका संपूर्ण सफाया कर देगा. ऐसे इशारे सामने आ रहे हैं.


डोवल की टेबल पर 'आतंकिस्तान' की 'टेरर कुंडली'?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आतंक को खत्म करने के लिए जो प्लान तैयार हुआ है. उससे इमरान खान और हाफिज सईद से लेकर मसूद अजहर-सैयद सलाहुद्दीन जैसे आतंकियों के होश उड़ना तय है. पाकिस्तान की नापाक चाल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार ने सेना का जो मंत्र दिया है वो महामारी के दौर में आतंक के वायरस का खेल खेल रहे पाकिस्तान का खेल खल्लास कर देगा.


मिशन PoK की तरफ बढ़ा हिंदुस्तान!


NSA अजित डोवल ने शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बड़ी बैठक की. सबसे पहले आपको इस बात की जानकारी दे देते है कि इस मीटिंग में कौन-कौन शामिल था. 5 घंटे चली इस मीटिंग में NSA अजित डोवल के साथ आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, आईबी चीफ अरविंद कुमार, रॉ चीफ सामंत गोयल, नार्दन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी, 15 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल राजू, 16 कोर कमांडर ले जनरल हर्ष गुप्ता और जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह मौजूद थे.


यानी तय हो चुका है पाकिस्तान का अंजाम?


अब आप ये भी जान लिजिए की इस बैठक में क्या-क्या हुआ. सूत्रों के मुताबिक बैठक में जम्मू कश्मीर के साथ साथ लाइन आफ कंट्रोल पर स्थिती की समीक्षा की गई. इस दौरान NSA अजित डोवल ने पाकिस्तानी एयरफोर्स की भारतीय सीमा के नजदीक बढ़ती गतिविधियों पर जानकारी मांगी. इस हाई प्रोफाइल मीटिंग में हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू के मारे जाने के बाद कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की समीक्षा के साथ-साथ घाटी में मौजूद आंतकियों के बारे में खुफिया इनपुट साझा किये गये.


खुफिया इनपुट में ये भी कहा गया है कि 25-30 जैश के आतंकी कश्मीर में मौजूद है जो सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले को अंजाम दे सकते है. खुफिया एजेंसियों ने ये भी जानकारी दी है कि पाकिस्तान ने पीओके से लगती लाइन आफ कंट्रोल के पास दुधनियाल, शारदा और अठकाम में लॉन्च पैड को एक्टिव कर दिया है और कश्मीर में बड़े पैमाने पर आतंकी घुसपैठ की साजिशों में लगा हुआ है.


पाकिस्तान की नस-नस से वाकिफ हैं डोवल


अजित डोवल ने सुरक्षा एजेंसियों से कहा है लाइन आफ कंट्रोल पर काउंटर इनफेलिट्रशन ग्रिड को और मजबूत किया जाये जिससे आतंकी देश में दाखिल न हो सके. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल जो पाकिस्तान की रग-रग से वाकिफ हैं. उन्होंने पाकिस्तान को दिए जाने वाले हर मुंह तोड़ जवाब में अहम भूमिका निभाई.


इसे भी पढ़ें: नायकू के ख़ात्मे से घबराए सलाहुद्दीन का कबूलनामा "भारतीय सेना का पलड़ा बहुत भारी"


NSA अजित डोवल की ये बैठक पाकिस्तान और वहां बैठे आतंकियों के लिए इशारा है की उनकी हार तय है..पाकिस्तान की साजिशों की धज्जियां उड़ाने का प्लान तैयार हो चुका है और आतंक के वायरस 'THE END' जल्द हो जाएगा.


इसे भी पढ़ें: बुरी तरह डर गया है पाकिस्तान, कहीं भारत छीन ना ले POK


इसे भी पढ़ें: गृहमंत्री को लेकर फैला रहे थे अफवाहः सरफराज, फिरोज, सजाद, शहजाद गिरफ्तार