नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सेहत को लेकर फेक न्यूज फैलाने वालों पर नकेल कसी गई है. अफवाह फैलाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पिछले कई दिनों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की अफवाहें देखने को मिल रही थीं. हालांकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह स्पष्ट किया है कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
इस अफवाह को फैलाने को जो गिरफ्तार सभी चारों आरोपी गुजरात से पकड़े गए हैं. इनमें दो लोगों को अहमदाबाद से तो वहीं दो लोगों को भावनगर से गिरफ्तार किया गया है.
बनाई गई थी फर्जी पोस्ट
इस मामले पर क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी अजय तोमर ने बताया कि सामने आया है कि केंद्रीय गृहमंत्री के नाम से एक फर्जी पोस्ट बनाई गई और उसे अलग-अलग ग्रुप में डाला गया. इस मामले में जिन लोगों की भूमिका सामने आई है उनमें अहमदाबाद से फिरोज खान पठान और सरफराज मेमन शामिल है. वहीं भावनगर से सजाद अली और शहजाद हुसैन शामिल हैं.
કેન્દ્રીય ગૃહમંત્રી શ્રી અમિત શાહને કેન્સર હોવાનો ફેક મેસેજ કરનાર ચાર ઈસમોને ઝડપી પાડતી અમદાવાદ શહેર ક્રાઇમ બ્રાન્ચ. #AhmedabadPolice @GujaratPolice pic.twitter.com/wu51zbBt2i
— Ahmedabad Police (@AhmedabadPolice) May 9, 2020
आईटी एक्ट की तहत कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इस बात की भी जांच जारी है कि इस फर्जी पोस्ट को किसने बनाया है और किस उद्देश्य से बनाया है. उसकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच फिलहाल आईटी एक्ट 66सी के तहत कार्रवाई कर रही है.
नड्डा ने कमेंट को बताया अमानवीय
गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर फैलाई गई अफवाह पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया, '' यह निंदनीय है. गृह मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर इस तरह की फर्जी खबरें और अफवाहें फैलाना अमानवीय है.
गृहमंत्री @AmitShah जी के स्वास्थ्य के बारे में अमानवीय टिप्पणी करना अत्यंत निंदनीय है। किसी के स्वास्थ्य के बारे में इस तरह की भ्रामक बातें फैलाना, उन लोगों की मनोस्थिति को दर्शाता है। मैं इसकी कड़ी भर्त्सना करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि ऐसे लोगों को सदबुद्धि दे।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 9, 2020
मैं ऐसे लोगों की सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
ममता बनर्जी कर रही कोरोना पर सियासत, अमित शाह ने पत्र भेजकर चेताया
पूरी तरह स्वस्थ हैं अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक विस्तृत पत्र लिखकर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि 'मैं पूर्ण रुप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है. मैं सुबह से लेकर देर रात कर अपने काम में व्यस्त रहता हूं. मेरी मौत की दुआ मांगने वाले लोगों का भी धन्यवाद है'
कौवों के श्राप से सिंह की मृत्यु नहीं होती, गृहमंत्री पूरी तरह स्वस्थ