नई दिल्लीः 17 जुलाई शुक्रवार का दिन भूकंप के नाम रहा. देश भर के हर हिस्से में लगातार आ रहे भूकंपों की दर गुरुवार-शुक्रवार को सबसे अधिक रही. शाम को आठ बजे अंडमान में और इसके एक घंटे बाद मिजोरम के चंफई में भूकंप के झटके लगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय सिस्मोल़जी केंद्र के मुताबिक जहां 17-18 घंटे पहले तक जम्मू में कटरा में बेहद हल्की तीव्रता का भूकंपीय झटका महसूस किया वहीं, कुछ घंटों बाद अंडमान में मध्यम तीव्रता के तेज झटके गुरुवार सुबह लगे. इसके बाद 9-10 घंटे बाद 30-30 मिनट के अंतराल पर अंडमान में अलग-अलग तीव्रता के झटके लगे. 


कटरा में आया भूकंप
जानकारी के मुताबिक इस वक्त देश भर में भूकंप आ रहे हैं. कोरोना संकट के बीच यह अलग ही दहशत की वजह बनी हुई है. शुक्रवार सुबह 4.55 बजे जम्मू के कटरा में भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक कटरा से 88 किलोमीटर दूर भूगर्भ में 5 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था.



जहां से 3.9 तीव्रता का हल्का भूकंप उठा. इससे लोगों में डर समा गया क्योंकि पिछले कुछ दिनों मे कटरा में कई बार भूकंप के झटके लगे हैं. 


अंडमान में दिनभर में कई भूकंप
शुक्रवार सुबह अंडमान में पहला भूकंप साढ़े 10 बजे सुबह महसूस किया गया. इसके 9 घंटे बाद अंडमान में दोबारा भूकंप के तेज झटके लगे. भूकंप का केंद्र पोर्टब्लेयर से 261 किमी दूर, 62 किलोमीटर भूगर्भ में था. भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई.



अभी लोग इन झटकों से संभल भी न पाए थे कि एक बार फिर यहां से उठा भूकंप आधे घंटे बाद करीब साढ़े सात बजे दोबारा 5.1 तीव्रता का झटका दे गया. लोगों में अभी डर था कि आधे घंटे बाद एक बार फिर अंडमान में धरती कांप गई. 



इस बार भूकंप कैंपबेल खाड़ी से 270 किलोमीटर दूर 185 किलोमीटर की गहराई से उठा और 5.0 तीव्रता का झटका दे गया. अंडमान द्वीप समूह में लोग सहमे हुए हैं. एक ही दिन में इतने बार भूकंप के झटकों से लोगों में डर बैठ गया है. 



चंफई में आया भूकंप
अंडमान में आ रहे भूकंप के बीच में मिजोरम के चंफई में भी धरती डोल गई. यहां शाम चार बजे (3.56 बजे) भूकंप के झटके लगे. भूकंप का केंद्र चंफई से 33 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था. यहां भी मध्यम तीव्रता के झटके लगे. जिनका मैग्नीट्यूड 4.2 रहा. 


अंडमान में फिर डोल गई धरती. इस बार मध्यम तीव्रता के तेज झटके लगे


देर रात रुद्रप्रयाग में फटा बादल, कई गांवों में भारी तबाही