अंडमान में फिर डोल गई धरती. इस बार मध्यम तीव्रता के तेज झटके लगे

शुक्रवार को केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नैशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी ने इसकी जानकारी दी. सेंटर ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 रही

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 17, 2020, 03:26 PM IST
    • भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्टब्लेयर से 250किमी पूर्व की ओर बताया गया है
    • बीते महीने से लेकर अब तक अंडमान में कई बार भूकंप की कंपन हो चुकी है
अंडमान में फिर डोल गई धरती. इस बार मध्यम तीव्रता के तेज झटके लगे

पोर्टब्लेयरः भारत में भूकंप लगातार डरा रहे हैं. प्रत्येक 2 या 3 दिन के अंतराल पर आ रहे भूकंपों से देशभर में डर बैठा है कि बड़ा भूकंप अब आया कि तब आया. इसके कारण दहशत की स्थिति बनी है. दिल्ली-ncr, हिमाचल-हिमालय के पहाड़, पठारी इलाके, पूर्वोत्तर की तराई, गुजरात के रेतीले इलाके, दक्षिण का समुद्र तट हर जगह की जमीन एक-एक कर लगातार कांप रही है. कुल मिलाकर देशभर में भूकंप के झटकों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 

4.8 रही भूकंप की तीव्रता
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नैशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी ने इसकी जानकारी दी. सेंटर ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 रही. हालांकि, इससे जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. 

सुबह साढ़े 10 बजे लगे झटके
 राजधानी पोर्टब्लेयर से 250किमी पूर्व की ओर भूकंप का केंद्र बताया गया है. सुबह साढ़े 10 बजे झटके महसूस किए गए थे. बीते महीने से लेकर अब तक अंडमान में कई बार भूकंप की कंपन हो चुकी है. बीते रविवार को रात ढाई बजे प्रदेश में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था.

भूकंप का केंद्र दिजलीपुर के आसपास था. इसी क्षेत्र में बीते 28 जून को भी भूकंप आया था. 

भारत ने फिर दिया चीन को आठ सौ करोड़ का झटका

असम में बाढ़ से बुरी स्थिति, बिहार में ढह गया पुल, बिजली भी ठप

ट्रेंडिंग न्यूज़