Bikaner में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र बीकानेर से 420 किमी उत्तर पश्चिम में था. भूकंप के झटकों से घबराए लोग बाहर निकल आए. हालांकि सभी ने इसे महसूस नहीं किया, लेकिन थोड़ी देर बाद खबरों में पुष्टि होने के बाद लोगों को घबराहट हुई.
बीकानेरः प्राकृतिक आपदाओं से पूरी दुनिया जूझ रही है. शुक्रवार सुबह राजस्थान के बीकानेर में हल्की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भूकंप के कारण जान-माल की हानि सामने नहीं आई है, लेकिन लगातार कांप रही धरती ने लोगों के मन दहशत भर दी है.
4.3 मापी गई तीव्रता
जानकारी के मुताबिक, श्चिमी राजस्थान के प्रमुख शहर बीकानेर (Bikaner) में शुक्रवार को सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गये. नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार सुबह 8 बजकर 01 मिनट पर यह झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र बीकानेर से 420 किमी उत्तर पश्चिम में था. भूकंप के झटकों से घबराए लोग बाहर निकल आए. हालांकि सभी ने इसे महसूस नहीं किया, लेकिन थोड़ी देर बाद खबरों में पुष्टि होने के बाद लोगों को घबराहट हुई.
बीकानेर के खाजूवाला इलाके में बीते शनिवार सुबह 8:27 बजे में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि हालांकि इन झटकों का अहसास बीकानेर शहर में नहीं हुआ था. भूकंप का केंद्र 28.95N तथा 73.52E (बीकानेर से करीब 103 किमी) उत्तर रहा था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गई थी.
अरुणाचल प्रदेश में 9 फरवरी को भूकंप
वहीं अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में 9 फरवरी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यहा सुबह 4:09 बजे भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 2.3 की तीव्रता का भूकंप रहा था. 8 फरवरी असम में भी भूकंप के हल्की तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई थी, जिसका केंद्र राज्य के नागांव में था.
दिल्ली में भूकंप
बीती 28 जनवरी को सुबह दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. झटके हल्की तीव्रता के रहे थे.
रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 2.8 रही. 28 जनवरी से पहले भी एक ही हफ्ते में 3 बार भूकंप आने की बात कही गई थी. साल 2020 में दिल्ली में लगातार कई महीने भूकंप आए थे.
इंडोनेशिया में भूकंप
इंडोनेशिया (Indonesia) में बुधवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए थे. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (US Geological Survey) ने कहा था कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 रही. इसका क्रेंद सुमात्रा द्वीप (Sumatra island) के दक्षिण-पश्चिम में स्थित बेंगकुलु प्रांत (Bengkulu province) के बेंगकुलु शहर (Bengkulu city) के दक्षिण दक्षिण-पश्चिम में 217 किलोमीटर दूर था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.