Diwali पर एक दीया शहीदों के नाम

पूरा देश दीपावली की खुशियां मना रहा है, लेकिन हम अपने घरों में दिवाली मना सकें इसके लिए हमारे देश के जवान बॉर्डर पर अपनी जान कुर्बान कर देते हैं. इसी लिए ZEE मीडिया सभी देशवासियों से ये अपील कर रहा है कि 'एक दीया जवानो के नाम' 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 14, 2020, 08:28 AM IST
  • सरहद पर जिसने जान गंवा दी
  • एक दीया उन जवानों के नाम
  • बॉर्डर पर जो जवान शहीद हुए
  • उनके लिए जरूर जलाएं दीया
Diwali पर एक दीया शहीदों के नाम

नई दिल्ली: एक तरफ देश दीवाली मना रहा है, दूसरी तरफ सरहद पर सेना दुश्मनों को सबक सीखा रही है. भारत के सबसे बड़े त्योहार, दीवाली के मौके पर पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती की है. दिवाली से पहले पाकिस्तान की नापाक हरकत देखी गई. पुंछ, देवार, केरन, उरी और नौगाम सेक्टर में पाक ने सीज़फायर का उल्लंघन किया. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 3 कमांडो समेत 11 सैनिकों की मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना के कई बंकर और आतंकी लॉन्च पैड भी ध्वस्त किए गए. पाकिस्तान की नापाक करतूत में 5 भारतीय जवान शहीद और 6 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य जवान और 8 नागरिक गंभीर रूप से घायल हैं.

एक दीया शहीदों के नाम

देश भर में दीवाली  की रौनक दिख रही है, ऐसे वक्त में पाकिस्तान ने सरहद पर गोलाबारी की है, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए. देश के सिर्फ 5 परिवारों की ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान की इस नापाक हरकत से हिन्दुस्तान के हर परिवार की दीवाली इस बार काली हो गई. LAC से लेकर LoC तक बॉर्डर पर हिंद की सेना के लाखों जवान दीवाली और होली जैसे त्योहार पर सिर्फ इसलिए डटे रहते हैं, ताकि हम और आप दीवाली मना सकें. प्रधानमंत्री मोदी ने अपील की है कि इस बार दीवाली पर एक दीया शहीदों की याद में भी जलाएं. ZEE मीडिया भी आपसे अपील करता है कि दीवाली का पहला दीया शहीदों के याद में जले.

जब हम और आप अपने-अपने घरों को दीवाली के लिए सजा रहे हैं, उसी वक्त देश के कई जवानों के घरों के लिए दीवाली काली हो गई. देश के लिए कई परिवार के जांबाज बेटों ने अपनी जान कुर्बान कर दी. ऐसे में देश के लिए उन सभी वीर शहीदों को याद करने का, उनके नाम पर दीवाली का दीया जलाने का वक्त है.

PM मोदी की देश से अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश से अपील की है कि इस बार दीवाली पर एक दीया शहीदों के नाम पर जलाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "साथियों, हमें अपने उन जांबाज सैनिकों को भी याद रखना है, जो इन त्यौहारों में भी सीमाओं पर डटे हैं. भारत माता की सेवा और सुरक्षा कर रहे हैं. हमें उनको याद करके ही अपने त्योहार मनाने हैं. हमें घर में एक दीया भारत माता के इन वीर बेटे बेटियों के सम्मान में भी जलाना है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से अपील की है कि दीवाली के दिन शहीदों के नाम का एक दीया आपके घरों में भी जगमगाए, जिनके बलिदान से देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. ZEE मीडिया भी आपसे अपील कर रहा है कि दीवाली पर एक दीया उन शहीदों के नाम पर जरूर जलाएं, जिन्होंने देश के लिए, हमारे और आपके सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर अपने प्राणों की आहूति की है. 

ZEE मीडिया आपसे अपील करता है कि आप भी अपने घर पर दीवाली का पहला दीया बॉर्डर पर डटे सैनिकों के सम्मान में जलाएं. ये हमारी और आपकी एक छोटी सी कोशिश होगी उन लाखों वीर जांबाजों के लिए, जो बॉर्डर पर इसलिए डटे रहते हैं ताकि हम सभी दीवाली जैसे त्योहार अपने घर पर अपने परिवार के साथ शांति और सुरक्षा के साथ मना सकें.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़