उत्तराखंडः पहाड़ में भी चलेगी इलेक्ट्रिक कार, इन जिलों में हो रही तैयारी

उत्तराखंड सरकार यात्रा मार्ग पर ई- चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी कर रही है. उत्तराखंड सरकार हर तीस किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना बना रही है. यानी उत्तराखंड के 7 जिलों में आप इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राज्य सरकार ने इस संबंध में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के लिए प्रस्ताव तैयार किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 16, 2022, 10:39 PM IST
  • केंद्र के सामने रखा गया था प्रस्ताव
  • इलेक्ट्रिक कार की मांग बढ़ेगी
उत्तराखंडः पहाड़ में भी चलेगी इलेक्ट्रिक कार, इन जिलों में हो रही तैयारी

नई दिल्लीः उत्तराखंड सरकार यात्रा मार्ग पर ई- चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी कर रही है. उत्तराखंड सरकार हर तीस किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना बना रही है. यानी उत्तराखंड के 7 जिलों में आप इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राज्य सरकार ने इस संबंध में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के लिए प्रस्ताव तैयार किया है. 

केंद्र के सामने रखा गया था प्रस्ताव
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ समय पहले उत्तराखंड में टूरिज्म को पर्यावरण फ्रेंडली बनाने लिए केंद्र सरकार के सामने यह प्रस्ताव रखा था. ई-चार्जिंग स्टेशन बनने से उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी.

इलेक्ट्रिक कार की मांग बढ़ेगी
वर्तमान में चार धाम मार्गों पर इलेक्ट्रिक कार और बसों की बैटरियों की तय क्षमता है. तय किलोमीटर की दूरी पूरी करने के बाद उन्हें चार्ज करना होता है.चार्जिंग पॉइंट न होने के कारण यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों में लंबा सफर करने से हिचकते हैं.

900 किमी से ज्यादा चारधाम रूट की लंबाई परिवहन विभाग ने ई-चार्जिंग स्टेशन के लिए धामों को जोड़ने वाले सीधे रूट और संपर्क मार्गों को प्रस्तावित किया है. 

सात जिलों में मिलेगी सुविधा
चार धाम यात्रा रूट यानी उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार जिले. चार धाम रूट से जाहिर है कि इन जिलों में ई-चार्जिंग पॉइंट लगेंगे. यानी उत्तराखंड के 7 जिलों में आप इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

(इनपुटः आईएएनएस)

यह भी पढ़िएः चीनी खतरे को लेकर राहुल के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा- यह नया भारत

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़