Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में ढेर किये गये 3 आतंकी, 3 जवानों को वीरगति

जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया था जिसमें सुरक्षाबलों के तीन जवानों के वीरगति प्राप्त करने की खबर है. साथ ही तीन आतंकी भी ढेर कर दिये गये हैं. आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन की अभी पूरी जानकारी आनी बाकी है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 8, 2020, 03:03 PM IST
  • घुसपैठ को किया था नाकाम
  • आतंकियों से चल रही है मुठभेड़
Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में ढेर किये गये 3 आतंकी, 3 जवानों को वीरगति

कुपवाड़ा: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया था जिसमें सुरक्षाबलों के तीन जवानों के वीरगति प्राप्त करने की खबर है. साथ ही तीन आतंकी भी ढेर कर दिये गये हैं. आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन की अभी पूरी जानकारी आनी बाकी है. प्राप्त समाचार लिखे जाने तक तीन जवानों की वीरगति की खबर प्राप्त हुई है.

घुसपैठ को किया था नाकाम

उल्लेखनीय है कि माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सेना (Army) ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. रविवार को यहां एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सेना के गश्ती दल ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को रोका, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया और उसके पास से कई चीजें बरामद हुई हैं.

आतंकियों से चल रही है मुठभेड़

कुपवाड़ा ऑपरेशन के दौरान दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी में अबतक 3 जवानों की जान गई है. बताया गया है सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. साथ ही एक आर्मी ऑफिसर, एक बीएसएफ मैन और 1 जवान को वीरगति मिली है.  

क्लिक करें- Jammu Kashmir: पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसपैठ कर रहे आतंकी को सेना ने किया ढेर

माछिल सेक्टर में गयी एक जवान की जान

श्रीनगर-मुख्यालय 15 कोर ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि 7 और 8 नवंबर की रात के दौरान माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बाड़ के पास संदिग्ध हरकत देखी गई थी. समाचार एजेंसी की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार कांस्टेबल सुदीप सरकार ने माछिल सेक्टर में ऑपरेशन के दौरान अपनी जान गंवा दी. भारतीय सेना भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में शामिल है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ संयुक्त अभियान अब भी जारी है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़