सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण से मौत, तेजस्वी यादव सहित इन नेताओं ने जताया शोक

बिहार के सीवन जिले के पूर्व सांसद और आरजेडी नेता मो शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 1, 2021, 04:06 PM IST
  • तिहाड़ जेल प्रशासन ने की मौत की पुष्टि
  • जाप प्रमुख पप्पू यादव ने जताया शोक
सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण से मौत, तेजस्वी यादव सहित इन नेताओं ने जताया शोक

नई  दिल्ली: बिहार के सीवान जिले के बाहुबली नेता मो शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. शनिवार की सुबह से कई मीडिया सूत्रों के हवाले से उनकी मौत की खबर सामने आई थी, लेकिन पुष्टि न हो पाने के कारण लगतार उहापोह की स्थिति बनी हुई थी. 

इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशाशन ने शहाबुद्दीन की मौत की पुष्टि की है. शहाबुद्दीन दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे. जेल में कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत बिगड़ती चली गई और उन्होंने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया. 

शहाबुद्दीन के कोरोन संक्रमित होने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया था कि शहाबुदीन को जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराया जाए. हाईकोर्ट के आदेश के बाद शहाबुदीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वे कोरोना के खिलाफ जंग हार गए. 

यह भी पढ़िए: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने किया 'रोला पे गया' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस, यहां देखिए वीडियो

शहाबुदीन कि मौत पर आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद ख़बर पीड़ादायक है. ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है.'

इसके अलावा बिहार के पूर्व सांसद और जाप के प्रमुख पप्पू यादव ने भी शहाबुदीन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, 'सिवान के शहाबुद्दीन जी को भी आखिर कोरोना ने लील लिया. लेकिन वह कोरोना से अधिक सिस्टम और सियासत के शिकार हुए. मतलब के अनुसार इस्तेमाल किया, फिर अंतहीन जलालत झेलने अकेला छोड़ दिया. मेरी संवेदना शहाबुद्दीन जी के परिजनों एवं चाहने वालों के साथ है. खुदा रहम करें, सबको सब्र दें.

यह भी पढ़िए: पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर गहाराया संकट, शिक्षक संगठनों ने किया बहिष्कार का ऐलान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़