मुंबई डॉकयार्ड में INS Ranvir में विस्फोट, तीन नौसैनिक हुए शहीद

INS Ranvir Explosion: मुंबई में नौसैन्य डॉकयार्ड में भारतीय नौसेना के जहाज (INS) रणवीर में मंगलवार को हुए विस्फोट में नौसेना के तीन कर्मचारी शहीद हो गए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 18, 2022, 10:19 PM IST
  • आईएनएस रणवीर में हुआ बड़ा हादसा
  • नेवी ने दिया कारणों की जांच का आदेश
मुंबई डॉकयार्ड में INS Ranvir में विस्फोट, तीन नौसैनिक हुए शहीद

नई दिल्लीः INS Ranvir Explosion: मुंबई में नौसैन्य डॉकयार्ड में भारतीय नौसेना के जहाज (INS) रणवीर में मंगलवार को हुए विस्फोट में नौसेना के तीन कर्मचारी शहीद हो गए. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. 

भारतीय नौसेना ने जारी किया बयान
भारतीय नौसेना ने बयान में कहा, "मुंबई नौसैन्य डॉकयार्ड में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, आईएनएस रणवीर के एक आंतरिक कक्ष में विस्फोट के कारण नौसेना के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई." 

'स्थिति को जल्द नियंत्रण में लिया गया'
इसमें कहा गया कि जहाज के चालक दल ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और जल्दी ही स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. बयान में कहा गया है कि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. 

जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था जहाज
बयान में उल्लेख किया गया, "आईएनएस रणवीर नवंबर 2021 से पूर्वी नौसैन्य कमान से क्रॉस कोस्ट अभियान तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था."

नौसेना ने कहा कि इस घटना के कारणों की जांच के लिए एक ‘बोर्ड ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया गया है.

घायलों के बारे में नहीं मिली जानकारी
जहाज को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचने की खबर है. हालांकि घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि क्या घटना में कुछ अन्य नौसेना कर्मी भी घायल हुए हैं या नहीं. 

आईएनएस विक्रमादित्य में हुआ था हादसा
बता दें कि इससे पहले साल 2016 के जून महीने में नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य में बड़ा हादसा हुआ था. इस हादसे में दो नौसैनिकों की मौत हो गई थी.

तब कर्नाटक के करवार नौसैनिक अड्डे पर मरम्‍मत का काम चल रहा था. इसी दौरान गैस रिसाव की वजह से यह हादसा हुआ था.

यह भी पढ़िएः पंजाब सीएम के भतीजे के ठिकानों पर ED का छापा, जवाब में कांग्रेस ने बनाई ये रणनीति

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़