नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ लोगों अपनी जमीन में खुदाई के दौरान पत्थरनुमा जैसी वस्तु निकली थी. इस पत्थरनुमा चीज को वहां के लोगों ने अपना कुलदेवता मां लिया और उसे पूजने लगे, जब इस पत्थरनुमा वस्तु की सच्चाई सामने आई, तब सभी के होश उड़ गए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
डायनासर का अंडा
मध्य प्रदेश के धार जिले के पाडल्या गांव सेहैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां से डायनासोर के अंडों को अपना कुलदेवता मानककर उसकी पूजा करने लगे. बता दें कि 40 साल के वेस्ता मंडलोई को खुदाई के दौरान जमीन में गोलाकार पत्थरनुमा आकृति वाली वस्तु मिली थी. वेस्ता मंडलोई ने इसे कक्कड़ भैरव (कुलदेवता) मानते हुए उन्हें पूजने लगे. उनका यह मानना था कि इससे उनकी सभी परेशानी दूर हो जाएगी और साथ ही उन्हें उनकी खेती और मवेशियों से भी लाभ होने लगेगा. मिली जानकारी के मुताबिक तहर ही झाबा, अखाड़ा, जामन्यापुरा और ताकारी के निवासियों को भी खुदाई के दौरान इस प्रकार की वस्तु मिली थी और वो भी डायनासर के अंडो की पूजा करते थे.
सच्चाई जान उड़े होश...
जब इस मामले ने तुल पकड़ा, तो इस ओर विशेषज्ञों की भी नजर गई. इसके बाद लखनऊ के विशेषज्ञ और मध्य प्रदेश वन विभाग के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर इस गेंद जैसी चीज की जांच शुरू की. विश्लेषण के बाद जब सच्चाई का पता चला, तो सभी दंग रह गए. विशेषज्ञों की जानकारी के मुताबिक यह किसी भी प्रकार के कुलदेवता नहीं है, बल्कि टिटानो- सारस प्रजाति के डायनासोर के अंडे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.