नई दिल्ली: जिस पल का इंतजार देश को बरसों से था, वो अब आ चुका है, रफाल की प्रतीक्षा खत्म हो चुकी है. आज से वायुसेना को रफाल की प्रचंड शक्ति मिल गई है. दोपहर करीब तीन बजे ये लड़ाकू विमान अंबाला पहुंच चुके हैं.


हिन्दुस्तान में लड़ाकू विमान राफेल का स्वागत है



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लैंडिंग से ठीक पहले पांचों राफेल ने अंबाला एयरबेस की हवा में परिक्रमा की. इसके बाद सफल लैंडिंग हुई और वाटर गन सैल्यूट के जरिए अंबाला में इतिहास रचते हुए राफेल का स्वागत किया गया.



 


पांच लड़ाकू विमान राफेल अंबाला एयरबेस पर पहुंच गए हैं. इस मौके पर राफेल के स्वागत के लिए लैंडिंग के बाद खुद वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया विमानों के स्वागत के लिए अंबाला पहुंचे. फ्रांस से आ रहे 5 रफाल विमान फिलहाल हिन्दुस्तान की सरजमीं पर आ चुके हैं.



हिन्दुस्तानी फाइटर जेट राफेल की हैप्पी लैंडिंग


आज दोपहर दो बजे पूरे देश की निगाहें राफेल की इंतजार में था, लड़ाकू विमान राफेल हिन्दुस्तान के अंबाला पहुंच भी चुका है और खुद वायुसेना प्रमुख ने राफेल की अगवानी की. कुल 7000 किलोमीटर की दूरी तय करके राफेल ने हिन्दुस्तान में प्रवेश किया है. इस दौरान राफेल का स्टॉपेज UAE के अलदफरा एयरबेस में था, जहां से पांचो राफेल विमान करीब 2000 किलोमीटर दूरी तय कर भारतीय वायु सीमा में दाखिल हुए.



अंबाला एयरफोर्स स्टेशन को राफेल का पहला स्क्वाड्रन बनाया गया है. राफेल के स्वागत के लिए अंबाला का एयरबेस पूरी तरह से तैयार था. जब राफेल लड़ाकू विमान अंबाला एयरबेस पर उतरे, उस वक्त राफेल के स्वागत के लिए खुद वायुसेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया अंबाला एयरबेस पर मौजूद रहे. राफेल के प्रवेश के साथ ही हिन्दुस्तानी वायुसेना की ताकत में भी गजब का इजाफा हुआ.



अंबाला एयरबेस पर हुई राफेल विमानों की लैंडिंग


राफेल फाइटर जेट के टचडाउन को देखते हुए अंबाला जिला प्रशासन ने एयरबेस के आस पास 3 किलोमीटर दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई थी. अंबाला वायु सेना केंद्र के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई और वीडयोग्राफी और फोटो खिंचने पर रोक लगा दी गई. वायुसेना केंद्र के तीन किलोमीटर के दायरे में लोगों के ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया.



राफेल की खासियत और काबलियत के चर्चे बहुत हो चुके हैं, आपको बस इतना बता दें कि राफेल परमाणु मिसाइल ले जाने में सक्षम है. अमेरिका की बुलेटिन ऑफ द अटॉमिक साइंटिस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत परमाणु हमला करने की क्षमता को मजबूत करने की कोशिश में है. इसके लिए भारत जल, थल और आकाश से परमाणु मिसाइल दागने वाले नए सिस्टम तैयार कर रहा है.


इसे भी पढ़ें: राफेल की इन 10 खूबियों से समझिए, आखिर भारत को कैसे मजबूत करेगा ये लड़ाकू विमान?


माना जा रहा है कि राफेल आकाश से परमाणु मिसाइल दाग़ने में भारत के मौजूदा सभी लड़ाकू विमानों में से सबसे ताकतवर है. 135 करोड़ भारतीयों को अपने हवाई योद्धा का बेसब्री से इंतजार था. अब अंबाला में राफेल की हैप्पी लैंडिंग हो चुकी है.


इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी को झटके पर झटका! कांग्रेस की राजनीति का 'राफेल अध्याय' खत्म


इसे भी पढ़ें: बढ़ जाएगी भारतीय वायुसेना की ताकत! ये 10 खासियत राफेल को बनाती हैं सबसे अलग