लखनऊ: फ्रांस में जब आतंकी हमला हुआ तो पूरी दुनिया में इसकी आलोचना और निंदा की गई. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की थी लेकिन भारत में रहकर शायर मुनव्वर राणा उन आतंकियो के वकील बनकर हमले को जायज ठहरा रहे थे. मुनव्वर राणा ने साफ साफ कहा था कि ये हमला निंदा लायक नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुनव्वर राणा के खिलाफ लखनऊ में FIR



उल्लेखनीय है कि लखनऊ के हजरतगंज थाने में शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ये एफआईआर मुनव्वर राणा के उस बयान को लेकर दर्ज की गई है जिसमें उन्होंने कार्टून विवाद को लेकर फ्रांस में हुई हत्याओं को सही करार दिया था. FIR में इस बयान को वैमनस्यता बढ़ाने वाला बताया.


क्लिक करें- सपा पर फिर फूटा Mayawati का गुस्सा, MLC चुनाव में BJP को करेंगी वोट


हिंसा को बढ़ावा देने वाला बयान


लखनऊ पुलिस ने कहा कि मुनव्वर राणा के द्वारा दिया गया बयान सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने के लिए पर्याप्त है जिसकी वजह उनके खिलाफ ये FIR दर्ज की गई है.  FIR में कहा गया है कि फ्रांस में कार्टून विवाद पर हत्याओं को सही ठहराने का उनका सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने के लिए पर्याप्त है.


क्लिक करें- Bihar Election: चिराग का नया नारा,'नीतीश कुआं तेजस्वी खाई, BJP LJP सरकार बनाई' 


पुलिस ने कहा है कि ये बयान समुदायों को बीच वैमनस्यता फैलाने वाला, सामाजिक सौहार्द्र पर विपरित प्रभाव डालने वाला है और इससे लोक शांति भंग होने की आशंका है. आपको बता दें कि मुनव्वर राणा ने उस घटना की आलोचना नहीं की जिसमें टीचर की बर्बरतापूर्ण हत्या की गई थी बल्कि उन्होंने आतंकी हमले का खुलकर समर्थन कर दिया.


डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234