Bihar Election: चिराग का नया नारा,'नीतीश कुआं तेजस्वी खाई, BJP LJP सरकार बनाई'

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार नीतीश कुमार पर सबसे अधिक यदि कोई आक्रामक है तो वे LJP प्रमुख चिराग पासवान हैं. उन्होंने एक बार नया नारा देकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 2, 2020, 12:15 PM IST
    • नीतीश कुआं तेजस्वी खाई, BJP LJP सरकार बनाई- चिराग पासवान
    • नीतीश कुमार पर घोटाले करने का गंभीर आरोप
    • चिराग पासवान से कई सीटों पर JDU को मिल रही कड़ी चुनौती
Bihar Election: चिराग का नया नारा,'नीतीश कुआं तेजस्वी खाई, BJP LJP सरकार बनाई'

पटना: बिहार में चुनावी राजनीति इस समय सबसे दिलचस्प मोड़ पर है. पीएम मोदी की रैलियों के बाद से बिहार चुनाव में देश भर की रुचि बढ़ गयी है. नीतीश कुमार के लिए इस विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव से भी बड़ा सिरदर्द अगर कोई है तो वो चिराग पासवान हैं.

चुनाव से ठीक पहले नीतीश के खिलाफ आक्रामक हो जाने से JDU के लिए मुश्किलें बढ़ गयी हैं. लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नया नारा देकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.

नीतीश कुआं तेजस्वी खाई, BJP LJP सरकार बनाई- चिराग पासवान

LJP के मुखिया चिराग पासवान ने आज नया नारा दिया है. वे लगातार बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री बनाने की बात करते हैं और कहते हैं कि इस बार बिहार में भाजपा और लोजपा की सरकार बनेगी हालांकि भाजपा LJP से फिलहाल कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती. भाजपा नेता हर जनसभा में कह रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे.

क्लिक करें- Uttarpradesh: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत 10 घायल

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए लोजपा ने नया चुनावी नारा दे दिया है, ‘नीतीश कुआं तो तेजस्वी खाई, लोजपा-भाजपा सरकार बनाई’

नीतीश कुमार पर घोटाले करने का गंभीर आरोप

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि आयकर विभाग की छापेमारी से नीतीश कुमार परेशान हैं, सात निश्चय में जांच की बात से भी नीतीश घबराए हुए हैं. चिराग पासवान बोले कि नीतीश कुमार ने 15 साल सुशासन बाबू का टैग पहने रखा, लेकिन अब उनकी सच्चाई सबके सामने आ रही है.

चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार पापा के निधन और उनकी तबीयत पर संदेह व्यक्त करके निकृष्ट राजनीति कर रहे हैं, अगर उन्हें पापा के अंतिम दिनों के बारे में जानना है तो प्रधानमंत्री जी से पूछ लें क्योंकि पीएम मोदी आखिरी समय तक मेरे पापा के साथ खड़े थे. 

चिराग पासवान से कई सीटों पर JDU को मिल रही कड़ी चुनौती

आपको बता दें कि बिहार में जदयू के खिलाफ लगभग हर सीट पर लोजपा का उम्मीदवार है और कई जगहों पर तो जदयू को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं. चिराग पासवान इस बार एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं और लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.

क्लिक करें- WHO के प्रमुख पर Corona Virus का साया, खुद को किया क्वारंटीन

चिराग ने दावा किया कि चुनाव के बाद बीजेपी और लोजपा मिलकर सरकार बनाएंगे. साथ ही सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार के सात निश्चय कार्यक्रम की जांच की जाएगी. चिराग ने नीतीश को जेल भेजने की भी बात कही है.

डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़